संत रविदास नगर / भदोही न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिजली के तार से चिपके मालिक की भैंस ने यूं बचाई जान, पूरे गांव में हो रही 'कल्लो' की वफादारी की चर्चा

Google Oneindia News

भदोही, 28 जुलाई: बेजुबान जानवरों में भी एक दिल होता है। वह प्रेम की भाषा समझते हैं, और अपने मालिक की रक्षा के लिए जान की बाजी तक लगाने से नहीं चूकते हैं। यूपी के भदोही जिले में एक भैंस ने भी अपने मालिक की जान बचाकर वफादारी का सबूत दिया है। इसके लिए भैंस को अपनी जान तक गंवानी पड़ गई। घटना पूरे गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है। गांव का हर शख्स 'कल्लो' की वफादारी की चर्चा कर रहा है।

Recommended Video

बिजली के तार से चिपके मालिक की भैंस ने यूं बचाई जान,पूरे गांव में हो रही 'कल्लो' की वफादारी की चर्चा
क्या है पूरा मामला ?

क्या है पूरा मामला ?

भदोही के बाबूसराय गांव में रहने वाले पारस पटेल (55) खाना खाने के बाद घर के बाहर ही चारपाई पर सो रहे थे। रात के करीब एक बजे अचानक बारिश होने लगी। पारस पटेल उठे और जल्दी-जल्दी अपना बिस्तर समेटने लगे। तभी तेज बारिश में बिजली का एक जर्जर तार जमीन पर गिरकर जलने लगा। पारस ने बांस के एक डंडे से तार को हटाने की कोशिश की। पारस पटेल जलते हुए तार को बांस से हटाने की कोशिश कर ही रहे थे कि तभी तार मुड़कर उनके सीने से चिपक गया। चंद पलों में पारस की मौके पर ही मौत हो गई।

भैंस ने अपनी जान देकर बचाई मालिक की जान

भैंस ने अपनी जान देकर बचाई मालिक की जान

पिता को जलता देख बेटे शिवशंकर ने उन्हें छुड़ाने का प्रयास किया तो वह भी बिजली के तार की चपेट में आ गए और छटपटाने लगे। इसी दौरान अपने मालिक को तड़पता देखकर कुछ दूर पर बंधी भैंस 'कल्लो' अपना खूंटा उखाड़कर वहां पहुंच गई और मालिक शिवशंकर को बचा लिया, लेकिन खुद तार से चिपक गई और झुलसकर उसकी मौत हो गई।

गंभीर रूप से झुलसे मालिक का चल रहा इलाज

गंभीर रूप से झुलसे मालिक का चल रहा इलाज

बिजली के तार की चपेट में आने से शिवशंकर भी गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां पर स्थिति खराब होने पर डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया। जांच करने पहुंचे उप खंड अधिकारी ईश्वर शरण सिंह ने इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है। उन्होंने कहा कि विद्युत सुरक्षा निदेशालय की जांच के बाद ही आर्थिक सहायता मिल पाएगी।

पूरे गांव में हो रही भैंस की वफादारी की चर्चा

पूरे गांव में हो रही भैंस की वफादारी की चर्चा

मृतक पारस पटेल अपनी भैंस को प्यार से 'कल्लो' कहकर पुकारते थे। पूरे गांव में कल्लो की वफादारी की चर्चा है। लोगों का कहना है कि अगर भैंस बीच में न आई होती तो बेटे की भी बिजली के करंट से मौत हो जाती। भैंस ने आखिरकार अपनी जान देकर मालिक को बचा लिया है। हालांकि, उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

Singrauli news: भैंस चोर को लोगों ने दी तालिबानी सजा, देखें खौफनाक वीडियोSingrauli news: भैंस चोर को लोगों ने दी तालिबानी सजा, देखें खौफनाक वीडियो

English summary
buffalo saves owner life from electric wire in bhadohi UP
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X