सहारनपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मानवता की मिसाल : ज़मीन और आसमान के बीच अटकी 'परिंदे' की जान, देखा तो मौत से लड़ गया ये शख्स

इस वायरल वीडियो में विद्युत पोल पर चाइनीज मांझा में उलझ कर एक कबूतर फंसा हुआ हैं। जिसे बचाने के लिए एक शख्स अपनी जान की परवाह किए बगैर कबूतर को मुक्त कर रहा हैं।

By Manudev Upadhyay
Google Oneindia News
Saharanpur news video viral rescue of pigeon man climbed on electric pole humanity still exist

यूपी के सहारनपुर जनपद में मानवता की मिसाल पेश करता एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। इस वायरल वीडियो में विद्युत पोल पर चाइनीज मांझा में उलझ कर एक कबूतर फंसा हुआ हैं। जिसे बचाने के लिए एक शख्स अपनी जान की परवाह किए बगैर कबूतर को मुक्त कर रहा हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो में दिखाई दे रहे शख्स की हर कोई तारीफ कर रहा हैं।

Recommended Video

मानवता की मिसाल : ज़मीन और आसमान के बीच अटकी 'परिंदे' की जान, देखा तो मौत से लड़ गया ये शख्स
जब पतंग की चाइनीज डोर बनी कबूतर के लिए 'मौत का फंदा'

जब पतंग की चाइनीज डोर बनी कबूतर के लिए 'मौत का फंदा'

दरअसल, यह वीडियो सहारनपुर जिले के ननौता कस्बे का है। जहां बाजार के बीच लगे एक विद्युत पोल पर चाइनीज मांझा की डोर में फंसा एक कबूतर काफी देर से तड़प रहा था। बाजार में आए लोग उसको देखकर नजरअंदाज कर गुजर रहे थे। लेकिन इसी बीच एक युवक की नजर इस कबूतर पर पड़ी तो उससे रहा नहीं गया। इसके बाद अपनी जान की परवाह किया बिना युवक उस पोल पर चढ़ गया और उस कबूतर को आज़ाद कर दिया। जिसके बाद कबूतर तेजी के साथ खुले आसमान में उड़ गया। इसी बीच यह वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया जो इंटरनेट पर वायरल हो गया जिसे हजारों लोग अब तक देख चुके हैं।

'परिंदे' के लिए लगा दी जान की बाजी

'परिंदे' के लिए लगा दी जान की बाजी

आपको बता दें जिस विद्युत पोल से इस कबूतर को बचाया गया हैं वहां तारों का जाल फैला हुआ था। जिसमें किसी भी समय करंट उतर सकता था। लेकिन इस शख्स ने अपनी जान की परवाह किए बगैर ही इस बेजुबान के लिए जिंदगी दांव पर लगा दी और जैसे तैसे करके विद्युत पोल पर चढ़ा और कबूतर को रिहा कर दिया। जिंदगी दांव पर लगाने वाले इस शख्स ने जिस तरह से मानवता की मिसाल कायम की है वो वाकई सराहनीय हैं।

कितना खतरनाक होता है चाइनीज मांझा

कितना खतरनाक होता है चाइनीज मांझा

अक्सर लोगों का मानना होता है कि चाइनीज मांझा चीन से आता है, इसलिए इसे बैन कर दिया जाता है। लेकिन, ऐसा नहीं है. चाइनीज मांझे को बैन कारण कुछ और है। दरअसल, चाइनीज मांझा सामान्य मांझे की तुलना में काफी धारदार होता है. धारदार होने के साथ ही यह इलेक्ट्रिक कंडक्टर होता है, जिस वजह से इसे और भी ज्यादा खतरनाक माना जाता है। दरअसल, इलेक्ट्रिक कंडक्टर होने की वजह से चाइनीज मांझे में करंट आने का खतरा रहता है। इसके अलावा ये मांझा आसानी से नहीं टूटता है और कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें देखा गया है कि टू-व्हीलर चालकों के गले में यह फंस जाने से कई बार चालक की मौत भी हो जाती है. कई पक्षी भी इससे कट जाते हैं।

Viral Video: कोचिंग के टीचर से हुआ प्यार, भागकर रचाई शादी, परिवार वालों को दी सुप्रीम कोर्ट तक घसीटने की धमकीViral Video: कोचिंग के टीचर से हुआ प्यार, भागकर रचाई शादी, परिवार वालों को दी सुप्रीम कोर्ट तक घसीटने की धमकी

Comments
English summary
Saharanpur news video viral rescue of pigeon man climbed on electric pole humanity still exist
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X