सागर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Sagar : मथुरा के एक्सपर्ट को भी छकाता रहा खूंखार बंदर, जबलपुर वालों के शिकंजे में आ गया

बीना शहरी इलाके में करीब दो महीने से एक खतरनाक और खूंखार बंदर ने लोगों को काटकर, नोचकर घायल कर दिया था, एक बुजुर्ग तो कूल्हे की हड्डी तक​ तुड़ा बैठे। नगर पालिका ने जबलपुर की टीम को बुलाकर पकड़वाया।

Google Oneindia News

बंदर के आतंक से था शहर परेशान, बमुश्किल पिंजरे में आया

Madhya Pradesh में सागर जिले का बीना शहर बीते दो महीने से एक खतरनाक और खूंखार बंदर से हलाकान था। बंदर ने शहर के दर्जनों लोगों पर हमला कर घायल कर दिया था, लोगों को अपनी छतों पर जाने में डर लगने लगा था। नगर पालिका ने पहले मथुरा से एक्सपर्ट की टीम बुलाई, लेकिन वे नाकाम हो गए, बाद में जबलपुर की टीम को बुलाया गया, जिन्होंने स्वचलित पिंजरे में बंदर को कैद करने में सफलता पाई और शहर ने बंदर के आतंक से निजात पाई।

बंदर के आतंक से था शहर परेशान, बमुश्किल पिंजरे में आया

बीना के शहरी इलाके में कुछ दिनों पहले एक भारी-भरकम और खतरनाक बंदर आ गया। बंदर ने लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया। छत पर कपड़े सुखाने गए, सड़क पर सामान लेकर जा रहे, घरों के बाहर धूप सेंक रहे लोगों पर इस बंदर ने हमला करना शुरू कर दिया था। चंद रोज में ही बंदर ने दर्जनों को काट लिया, नोच कर घायल कर दिया। खाने-पीने का सामान उठाने के लिए वह लोगों की रसोई में घुसकर सामान उठा ले जाता था। जिसने में उसे भगाने या रोकने का प्रयास किया तो बंदर ने उसे ही घायल कर दिया। एक बुजुर्ग तो बाल बनवा रहे थे, तभी बंदर आ गया, नाई ने तो दौड़ लगा दी, लेकिन बुजुर्ग भाग भागने का प्रयास किया तो बंदर ने धक्का दे दिया। गिरने से उनके कूल्हे की हड्डी टूट गई।

Recommended Video

मौत का लाइव वीडियो: आंखों पर पट्टी बांधकर आया और ट्रेन के सामने लेट गया

दर्जनों लोगों ने नगर पालिका में आवेदन दिया था
जानकारी अनुसार शहर के रामवार्ड, शिव वार्ड और मस्जिद वार्ड के दर्जनों लोगों ने नगर पालिका बीना में बंदर को पकड़वाने और उसके आतंक से मुक्ति दिलाने के लिए आवेदन दिए थे। नपा सीएमओ सुरेखा जाटव ने इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए थे। पहले मथुरा से बंदर पकड़ने के लिए टीम बुलाई गई थी। टीम बीना में तीन दिन डेरा जमाए रही, लेकिन बंदर काबू में नहीं आया, न ही टीम द्वारा लगाए गए जाल में फंसा। बाद में नगर पालिका ने जबलपुर में बंदर पकड़ने वाले एक्सपर्ट की टीम से संपर्क कर उन्हें बुलाया। टीम ने यहां ​स्वचलित पिंजरा (आटोमेटिक बंद होने वाला) पिंजरा लगाकर बंदर को फंसाने के लिए जाल बिछाया। आखिरकार गुरुवार को यह खुंखार बंदर जैसे ही पिंजरे के अंदर आया और कैद होकर रह गया।

white sandalwood smuggling : इस केंद्रीय विवि पर चंदन चोरों की नजर, दो साल में 560 पेड़ चोरीwhite sandalwood smuggling : इस केंद्रीय विवि पर चंदन चोरों की नजर, दो साल में 560 पेड़ चोरी

बीना से दूर जंगल में ले जाकर छोड़ा
बीना नगर पालिका अधिकारियों के अनुसार बंदर को जबलपुर की टीम और नगर पालिका के कर्मचारियों की मदद से पकड़ लिया गया है। बंदर ने आतंक मचा रखा था। जबलपुर के एक्सपर्ट ही गाड़ी में पिंजर रखकर ले गए हैं। उसे घने जंगल में छोड़ा गया है।

Comments
English summary
In the Bina urban area, a dangerous and ferocious monkey had injured people by biting and scratching them, for almost two months, an elderly man had broken his hip bone. The municipality called the Jabalpur team and got them arrested.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X