क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Mohania Tunnel : बगैर लोकार्पण के ही मोहनिया सुरंग से वाहनों की आवाजाही शुरू, PM मोदी करेंगे उद्घाटन

Google Oneindia News

Mohania tunnel : सीधी-रीवा की सीमा पर निर्मित मोहनिया टनल के लोकार्पण में कार्यक्रम निश्चित होने में हो रहे लम्बे विलम्ब के मद्देनजर जन सुविधाओं की समस्याओं को देखते हुए वाहनों की आवाजाही को शुरुआत कर दिया गया है। टनल रास्ता शुरू होने पर सभी छोटे-बड़े वाहन अब अंदर से बेरोक-टोक फर्राटा भर रहे हैं। टनल के आरंभ हो जाने के बाद जो भी वाहन सवार करीब 2 किमी टनल के अंदर से यात्रा कर रहे हैं उन्हे काफी रोमांच का अनुभव हो रहा है।

लाइटिंग समेत सारी सुविधाएं उपलब्ध

लाइटिंग समेत सारी सुविधाएं उपलब्ध

टनल के अंदर से यात्रा करने वाले यात्रियों ने बताया कि इसके अंदर तेज लाइटिंग, कैमरा समेत सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं। साथ ही टनल को अंदर एवं बाहर से काफी सुंदर भी बनाया गया है। टनल के शुरू हो जाने से सीधी-रीवा के बीच की दूरी भी 7 किलोमीटर कम हो गई है। वाहनों को रीवा और सीधी आने-जाने में टाइम की बचत भी होने लगी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं लोकार्पण

रिपोर्ट्स के अनुसार टनल के लोकार्पण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को लेने का प्रयास शिवराज सरकार द्वारा किया जा रहा था। जिससे लोकार्पण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी, सीएम शिवराज सिंह यहां आ सके। इसको लेकर निर्माण एजेंसी में काफी उत्सुकता भी बनी हुई थी।

लोगों की सुविधाओं के लिए खोल दिया गया

लोगों की सुविधाओं के लिए खोल दिया गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुछ राज्यों में चुनाव के चलते व्यस्त होने की वजह से उनका कार्यक्रम फिलहाल मिलना संभव नहीं है। उधर मोहनिया टनल का निर्माण काम पूरा हो जाने के बाद वाहन सवार भी यहां से लगातार निकलने की जिद पर अड़ रहे थे। ऐसे में प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से चर्चा के बाद मोहनिया टनल प्रबंधन द्वारा इसको लोगों की सुविधा के लिए शुरू कर दिया गया है।

एक हजार चार करोड़ की लागत से टनल का निर्माण कार्य

एक हजार चार करोड़ की लागत से टनल का निर्माण कार्य

बताते चले कि सीधी-रीवा के सीमा पर स्थित मोहनिया पहाड़ में 1 हजार 4 करोड़ की लागत से टनल का निर्माण काम पूरा हुआ है। टनल का निर्माण कार्य होने के दौरान इसे बहुउपयोगी बनाने का काम भी किया गया है। इस बात का खास ध्यान रखा गया है कि भविष्य में वाहनों की संख्या काफी ज्यादा होने के बाद भी किसी तरह की दिक्कतेंं न हो। यहां 3-3 लेन की 2 टनल हैं। एक टनल की चौड़ाई साढ़े 13 मीटर है मसलन 1 टनल में 1 तरफ से 3 वाहन एक साथ गुजर सकते हैं। दोनों टनल के बीच 3 स्थानों पर इंटरपासिंग की व्यवस्था की गई है। जिससे टनल के अंदर जाने के बाद वाहन बीच से वापस भी लौट सकते हैं। टनल के बाद सीधी की ओर से 12.5 मीटर और रीवा की तरफ 500 मीटर की एप्रोच रोड है। दरअसल राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 39 रीवा-सीधी की दूरी पूर्व में 82 किमी थी। अब टनल के शुरू हो जाने के बाद यह दूरी 75 किलोमीटर ही रह गई है।

धर्मेन्द्र त्रिपाठी,मैनेजर लाइनिंग मोहनिया टनल

धर्मेन्द्र त्रिपाठी,मैनेजर लाइनिंग मोहनिया टनल

सीधी सांसद, विधायक सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत की। उनके निर्देश पर मोहनिया टनल को वाहनों की आवाजाही के लिए प्रारंभ कर दिया गया है। टनल का काम पूरा हो जाने के बाद से ही वाहन सवार अंदर से गुजरने के लिए जिद करते थे। मोहनिया पहाड़ के घुमावदार सड़क और चढ़ाई के चलते यात्रियों को निश्चित ही परेशानी का सामना करना पड़ता था। अब टनल के जरिए वाहनों को निकलने से वह कम टाइम में मोहनिया पहाड़ से गुजर सकेंगे। टनल के उद्घाटन को लेकर बड़े नेताओं का कार्यक्रम निश्चित होगा तो उस दौरान भव्य कार्यक्रम किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -MP में सबसे लंबी सुरंग बनकर तैयार, यहां देखें मोहनिया टनल की ये शानदार तस्वीरें, जानें इसकी खासियतयह भी पढ़ें -MP में सबसे लंबी सुरंग बनकर तैयार, यहां देखें मोहनिया टनल की ये शानदार तस्वीरें, जानें इसकी खासियत

English summary
Rewa News, MP biggest Mohania tunnel is ready, PM Modi inaugurated nh 39
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X