राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'तुम मर जाना, चले जाओ यहां से', मरीज को गालियां देते हुए बोला सरकारी डॉक्टर, वीडियो वायरल

Google Oneindia News

राजकोट। सरकार द्वारा गरीबों का महंगे से महंगा इलाज मुफ्त में करवाने के लिए सरकारी अस्पताल बनाए गए हैं। साथ ही ऐसे अस्पतालों में लाखों रुपये की सैलरी पर अच्छे डॉक्टर भी नियुक्त किए गए हैं। मगर, कुछ डॉक्टर सरकारी अस्पताल को अपनी जागीर समझने लगे हैं। उन्हें मरीजों की कोई फिक्र नहीं रह गई और वे अभद्रता से पेश आते हैं। सौराष्ट्र के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल के डॉक्टर धर्मेन्द्र गोहेल ने जिस तरह से एक मरीज से बात की, उस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वह कहते दिख रहे हैं कि तो मैं क्या करूं, तुम मर जाओ! यहां से नीचे चले जाओ...'

डॉक्टर मरीज की बातें सुनकर झल्ला गया।

डॉक्टर मरीज की बातें सुनकर झल्ला गया।

दरअसल, एसटी ड्राइवर की नौकरी करने वाले एक मरीज चेस्ट के दर्द से परेशान था। वह इलाज करवाने सरकारी अस्पताल गया था। एक्सरे समेत की जरूरी प्रोसेस के बाद यहां के डॉक्टर धर्मेन्द्र गोहेल ने उसे 15 दिनों का रेस्ट करने की सलाह दी। जिसके चलते उसे अपनी ड्यूटी छोड़नी पड़ रही थी तो उसने डॉक्टर से मेडिकल लीव का पर्चा तैयार करने की बात कही। मगर, डॉक्टर उसकी बातें सुनकर झल्ला गया।

<em>पढ़ें: गुजरात में 3 छात्रों ने बनाया ऐसा यंत्र कि आपका टायर पंचर हुआ तो चलते वाहन में खुद ही भरती रहेगी हवा</em>पढ़ें: गुजरात में 3 छात्रों ने बनाया ऐसा यंत्र कि आपका टायर पंचर हुआ तो चलते वाहन में खुद ही भरती रहेगी हवा

जवाब में कहा- तो मर जाना!

जवाब में कहा- तो मर जाना!

धर्मेन्द्र गोहेल ने उससे कहा कि मैं तो यहां मौजूद ही नही हूं। तुम यहां से नीचे चले जाओ, फिर वहीं मिल ​लेना। तब मरीज ने कहा- सर, आप तो सामने ही बैठे हैं! सुनिए, बिना सर्टिफिकेट के मुझे छुट्टी नहीं मिलेगी। ऐसे में अगर नौकरी के दौरान मुझे कुछ हो गया तो? जिसके जवाब में डॉक्टर ने कहा, 'तो मर जाना!'
इसके बाद डॉक्टर ने महिलाओं की मौजूदगी में अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया। वहीं, मौजूद एक अन्य व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सरकारी डॉक्टर किस तरह से मरीज से पेश आ रहा है।

डॉक्टर गुजराती भाषा में बोला है। मगर, यहां बातचीत के कुछ अंश पेश हैं...

डॉक्टर गुजराती भाषा में बोला है। मगर, यहां बातचीत के कुछ अंश पेश हैं...

मरीज : साहब अगर नौकरी करते हुए मुझे कुछ हो गया तो ?
डॉक्टर : तो मर जाना
मरीज : मर जाना? तो मैं आपके पास क्यों आया हूं ?
डॉक्टर : यहां कुछ भी मत बोलो, बाद में मेरे पास नीचे आ जाना
मरीज : आपने मुझे 15 दिनों बाद आने के लिए कहा है, वही लिख देना चाहिए।
डॉक्टर : मेरे साथ जिकजिक मत करो और यहां से नीचे चले जाओ, अभी मैं मौजूद नहीं हूं।
मरीज : लेकिन आप तो मेरे सामने ही बैठे हो जी।
डॉक्टर : इसका जवाब मुझे तुम्हे देना होगा ? चुपचाप नीचे चले जाओ।
मरीज : तो आप मुझे 15 दिन का रेस्ट सर्टिफिकेट लिख दो।
डॉक्टर : नहीं लिखूंगा, (गालियों की भाषा में) तुम से जो बन पड़े कर लेना!

3 सदस्यों की जांच कमिटी बनाई गई

3 सदस्यों की जांच कमिटी बनाई गई

यह वीडियो वायरल होने पर सीनियर डॉक्टर गौरवी ध्रुव ने कहा कि किसी से भी अभद्र भाषा का उपयोग करना सरासर गलत है। ऐसा करने वालों को सजा दी जाएगी। इस मामले को लेकर 3 सदस्यों की एक जांच कमिटी बनाई गई है। जो एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट देगी।

पढ़ें: तलाकशुदा महिला को मुंबई से ले आए गुजरात, होटल में ठहराकर कराने लगे देहव्यापार, हुई रेप की शिकायत तो..

Comments
English summary
Watch Video: Government doctor misbehaving with patient in Gujarat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X