राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अहमद पटेल का दावा- गुजरात में कांग्रेस 15 सीटें जीतेगी, 23 मई के बाद मोदी पूर्व प्रधानमंत्री बन जाएंगे

Google Oneindia News

Lok sabha elections 2019 News, राजकोट। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अहमद पटेल ने दावा किया है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का गुजरात में 'फिर 26' का सपना टूट जाएगा। कांग्रेस को यहां 10 से 15 सीटों पर जीत मिलेगी। भाजपा की हार नोटबंदी और जीएसटी विफलता में छुपी है, उनकी सरकार के इन दोनों कदमों की वजह से देश का हर तबका परेशान है और भाजपा से नाराज है।'

23 मई के बाद मोदी प्रधानमंत्री नहीं, पूर्व प्रधानमंत्री बन जाएंगे

23 मई के बाद मोदी प्रधानमंत्री नहीं, पूर्व प्रधानमंत्री बन जाएंगे

अहमद पटेल ने यह बयान अपने सौराष्ट्र दौरे के वक्त दिया। यहां राजकोट में उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा पूरे देश में 200 सीटों से कम ही जीत पाएगी। गुजरात में कांग्रेस इस बार भाजपा के मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है, हमें 10 से 15 सीटों पर स्पष्ठ जीत नजर आ रही है।'

'सरहदों पर है तनाव, लगता है चुनाव आने वाला है'

'सरहदों पर है तनाव, लगता है चुनाव आने वाला है'

भाजपा के पांच साल के शासन पर कटाक्ष करते हुए अहमद पटेल ने कहा, 5 साल शासन करने के बाद अब भाजपा को हिसाब देना चाहिए, लेकिन वो उल्टा हमसे हिसाब मांगते हैं। नोटबंदी और जीएसटी के कारण देश का हर तबक्का आज भाजपा सरकार से नाराज है। इस बारे में बात करने के बजाय भाजपा के लोग राष्ट्रवाद की बातें कर रहे हैं।'
इस दौरान अहमद पटेल ने "सरहदों पर है तनाव, लगता है चुनाव आने वाला है" शायरी के जरिए भी भाजपा सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा, 23 मई के बाद नरेन्द्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री बन जाएंगे।

पढें: यहां बनी मोदी कमल वाली सोने-चांदी की अंगूठी की देशभर में भरी डिमांड, 3000 से ज्यादा बेच दी गईंपढें: यहां बनी मोदी कमल वाली सोने-चांदी की अंगूठी की देशभर में भरी डिमांड, 3000 से ज्यादा बेच दी गईं

'पिछलग्गू लोग निजी स्वार्थ के कारण भाजपा से जा मिले हैं'

'पिछलग्गू लोग निजी स्वार्थ के कारण भाजपा से जा मिले हैं'

कोंग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने वाले नेताओं को आड़े हाथ लेते हुए अहमद ने कहा, भाजपा द्वारा रुपयों का लालच देकर जोड़तोड़ की राजनीति की जा रही है। पिछलग्गू लोग निजी स्वार्थ के कारण भाजपा से जा मिले हैं, लेकिन जनता जानती है। वह पाला बदलने वाले नेताओं से भलीभांति वाकिफ है। चुनावों के परिणाम आते ही पिछलग्गू लोग अपने किए पर पछतावा करेंगे।

Read also: थप्पड़ कांड के बाद हार्दिक पटेल बोले- गुजरात के लिए लड़ना है, मर भी जाऊं तो भी ये रास्ता नहीं छोड़ूंगाRead also: थप्पड़ कांड के बाद हार्दिक पटेल बोले- गुजरात के लिए लड़ना है, मर भी जाऊं तो भी ये रास्ता नहीं छोड़ूंगा

'योगी खुद को चुनाव आयोग से ऊपर मान रहे हैं'

'योगी खुद को चुनाव आयोग से ऊपर मान रहे हैं'

योगी द्वारा आचार संहिता का भंग किए जाने के मामले पर भी अहमद पटेल ने जुबानी हमला बोला। अहमद ने कहा कि योगी आदित्यनाथ खुद को चुनाव आयोग से ऊपर मान रहे हैं। भाजपा के शासन में स्वायत संस्थाओं को गुलाम बनाने का प्रयास किया जा रहा है। लोकतंत्र के लिए यह बात खतरे की घंटी है। मध्यप्रदेश के घोटाले के आरोपो के बारे में उन्होंने कहा कि, अगर हमने भ्रष्टाचार किया है तो अभी भाजपा के पास कुछ दिन बाकी है, हमें फांसी पर लटका सकती है।

गुजरात: लोकसभा चुनाव 2019 से जुड़ी सभी जानकारी यहां पढ़ें

English summary
Lok Sabha Elections 2019: Congress will win more than 12 seats in Gujarat, says Ahmed Patel
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X