राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कब्र में दफन विवाहिता का शव 9 दिन बाद निकलवाया बाहर, जानिए क्या है पूरा मामला

Google Oneindia News

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में नौ दिन से कब्र में दफन एक महिला का शव फिर से बाहर निकाला गया है। शुक्रवार शाम को कार्यपालक मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस की मौजूदगी में मेडिकल टीम ने मौके पर ही उसका पोस्टमार्टम करके वापस दफन कर दिया। शव को कब्र से निकालने की नौबत इसलिए आई कि विवाहिता की मौत विगत 13 मई को हुई थी, लेकिन बाद में पता लगने पर मृतका जीनत के भाई आजाद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी बहन की गला दबाकर ससुराल वालों ने हत्या की है। इस पर मजिस्ट्रेट की देखरेख में कब्र से निकालकर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

The body of married woman buried in the tomb was taken out after-9-days

मामला भरतपुर जिले के कामां कस्बे के नाला बाजार का है। 13 मई को एक विवाहिता की मौत हो जाने पर उसका शव कब्रिस्तान में दफना दिया गया था। मृतका के पीहर पक्ष के लोग भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे। ससुराल पक्ष के लोगों ने उनको बताया कि विवाहिता की मौत सर्पदंश के कारण हुई है। कुछ दिन बाद मृतका के भाई को पता लगा कि उसकी बहन की मौत सर्प दंश के कारण नहीं हुई बल्कि उसके ससुराल वालों ने गला दबाकर उसकी हत्या की थी। इसके बाद उसने ससुराल के लोगों के खिलाफ बहन की हत्या का मामला दर्ज करवाया, जिस पर कार्रवाई करते हुए मजिस्ट्रेट की निगरानी में कब्र से शव को निकालकर पोस्टमार्टम कराया गया है।

IPS प्रीति चंद्रा ने सड़क पर करवाई डिलीवरी, प्रसूता ने उन्हीं के नाम पर रख दिया बेटी का नामIPS प्रीति चंद्रा ने सड़क पर करवाई डिलीवरी, प्रसूता ने उन्हीं के नाम पर रख दिया बेटी का नाम

कामां थानाप्रभारी धर्मेश दायमा ने बताया कि कामां कस्बा के नला बाजार में जीनत की 14 मई को मौत हो गई। ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता के शव को सर्प दंश से मौत होना बताकर सुपुर्द ए खाक कर दिया था। मृतका के भाई आजाद निवासी ठेकड़ी थाना सीकरी ने 20 मई को कामां थाने पर बहन जीनत की गला दबाकर हत्या कर देने का मामला दर्ज करावाया। पुलिस ने कार्यपालिका मजिस्ट्रेट सत्यनारायण छिपा की मौजूदगी में शव को कब्र से बाहर निकालकर मेडिकल बोर्ड से मृतक विवाहिता के शव का पोस्टमार्टम करवााय। उसकी शादी वर्ष 2018 में कामां कस्बा के नाला बाजार निवासी असलम के साथ हुई थी।

{quiz_38}

Comments
English summary
The body of married woman buried in the tomb was taken out after 9 days  
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X