राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

देश को दीमक की तरह चाट रहे हैं घुसपैठिये, इन्हें निकालो तो कांग्रेस के पेट में होता है दर्द- अमित शाह

Google Oneindia News

जयपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि घुसपैठिए करोड़ों की संख्या में देश में घुसे हुए हैं और ये देश को दीमक की तरह चाट रहे हैं। केंद्र की मोदी सरकार ने जब घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने के लिए एनआरसी की प्रक्रिया शुरू की, तो कांग्रेस के पेट में दर्द हो गया। वर्ष 2019 में भाजपा सरकार बनाएगी, तो देश के कोने-कोने से एक-एक घुसपैठिए को चुन-चुन कर बाहर निकाला जाएगा।

sawai madhopur kota amit shah attacks on congress

अमित शाह राजस्थान विधानसभा चुनाव के माहौल के बीच ही नहीं, वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी अभी से तैयारी में जुटे हुए हैं। उनके तूफानी दौरे पूरे राजस्थान में चल रहे हैं और वे कार्यकर्ताओं में लगातार उत्साह भर रहे हैं। अमित शाह ने शनिवार को कोटा और सवाईमाधोपुर जिले के गंगापुर में सभाएं की और कांग्रेस व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को देश की सुरक्षा के बजाय अपने वोट बैंक की चिंता है, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने देश को सुरक्षित बनाने का काम किया है। घुसपैठियों के लिए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार मतदाता सूची से घुसपैठियों के हटाने और देश से बाहर करने का काम करेगी।

अमित शाह ने कहा कि राहुल बाबा खुली आंखों से सपने देख रहे हैं कि कांग्रेस सरकार बना लेगी, लेकिन भाजपा अंगद का पांव है, जिसे कोई हिला नहीं सकता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश का भला नहीं कर सकती और राजस्थान में उसके पास न कोई नेता है और न ही कोई नीति है। उन्होंने जनता से सवाल किया कि वे क्या ऐसी पार्टी को वोट देंगे, जिनके नेता तय ही नहीं हों। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि ऐसी हूंकार भरें कि दुश्मन के दिल दहल जाएं। रक्षात्मक होने की कतई जरूरत नहीं है।

<strong>कानपुर में खुला 'ISI'का मुख्यालय, गधे पर बैठे दिखे पाकिस्तान आर्मी चीफ 'बाजवा' </strong>कानपुर में खुला 'ISI'का मुख्यालय, गधे पर बैठे दिखे पाकिस्तान आर्मी चीफ 'बाजवा'

English summary
sawai madhopur kota amit shah attacks on congress
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X