राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Ruparam Murawtiya: 67 साल के MLA रूपाराम कभी करते थे 4 रुपए के लिए 19 घंटे मजदूरी, ऐसे थे संघर्ष के दिन

Google Oneindia News

नागौर, 02 दिसंबर: अपनी साफ छवि, बेबाक अंदाज और सादगी के लिए पूरे राजस्थान में मशहूर नागौर की मकराना विधानसभा सीट से विधायक रूपाराम मुरावतिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अपने विधानसभा क्षेत्र के अलावा विधायक रूपाराम को सोशल मीडिया पर भी काफी पसंद किया जाता है। जहां एक तरफ नेता सभाओं, भाषण और उद्घाटन-शिलान्यास जैसे समारोह में ही देखाई देते हैं, वहां रूपाराम मुरावतिया ज्यादातर जनता के बीच ही रहते हैं। कभी खेत में दौड़ लगाते तो कभी युवाओं को पुश-अप सीखाते उनकी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। अब एक बार फिर विधायक सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आए हैं, और इसकी वजह है उनकी 47 साल पुरानी एक फोटो, जिसको हाल ही में रूपाराम मुरावतिया ने ट्विटर पर शेयर किया है। इस तस्वीर के पीछे उन्होंने एक ऐसी पुरानी कहानी भी बताई है, जो बेहद कम लोग ही जानते होंगे।

19 घंटे तक लोहा तोड़ने का करते थे काम

19 घंटे तक लोहा तोड़ने का करते थे काम

दरअसल, 28 नवंबर को अपनी दो पुरानी फोटो के साथ विधायक रूपाराम ने कुछ ऐसे अनसुन किस्से के बारे में बताया, जिसको शायद की कोई जानता होगा। आज विधायक के तौर पर मकराना के लोगों की आवाज उठाने वाले रूपाराम कभी लोहे के कारखाने में शरीर तोड़ मजदूरी किया करते थे। उन्होंने अपनी फोटो शेयर करते हुए उन दिनों के बारे में बताया, जब वो 19 घंटे तक लोहा तोड़ने का काम किया करते थे। और मजदूरी बस नाममात्र की हुआ करती थी।

47 साल पुरानी फोटो की शेयर, बताया संघर्ष

47 साल पुरानी फोटो की शेयर, बताया संघर्ष

मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया ने अपनी दो पुरानी फोटो ट्विटर पर शेयर की थी, उसको देखकर अंदाजा लगायाा जा सकता है कि अपने जवानी के दिनों में वो काफी मेहनती रहे हैं। इन तस्वीरों को साझा करते हुए उन्होंने लिखा- 'पहली तस्वीर 1974 की है जब मैं 24 में से 19 घंटे लोहे के कारखाने में 4 रुपए प्रतिदिन से मजदूरी करता था और दूसरी 2018 की है, इसमें फिटनेस योग की वजह से हैं। उन्होंने बताया कि मैं जीवन में कभी जिम नहीं गया, 1993 में विधायक बनने से पहले कारखाने में काम खूब किया है, उसके बाद योग और फुटबॉल को अपना लिया।'

आज भी 67 साल की उम्र में एकदम फिट

आज भी 67 साल की उम्र में एकदम फिट

विधायक मुरावतिया अपनी दोनों ही फोटो में काफी फिट नजर आ रहे हैं, हालांकि एक उनके जवानी के दिनों की हैं, जबकि दूसरी हाल ही कुछ साल पहले की। वैसे आज भी 67 साल की उम्र में वो फिट हैं। अक्सर उनको योग के साथ पुशअप्स लगाते देखा जा सकता है। यहीं नहीं उनको फुटबॉल खेलना भी काफी पसंद है। फिटनेस के अलावा विधायक अपनी सादगी और सुरीली गायकी के चलते अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं।

खेल और गायन में विधायक की खास रूचि

खेल और गायन में विधायक की खास रूचि

वनइंडिया हिंदी से बात करते हुए मकराना विधायक ने फोन पर बताया कि 'मैंने कभी किसी भी चीज का दिखाना नहीं किया। बचपन से लेकर जवानी गरीबी में बीती तो अब उम्र के इस पड़ाव में बस ऐसा लगता है कि जितना हो सकता है उतना लोगों के हित में काम किया जाए। वहीं राजनीति में आने को लेकर उन्होंने कहा कि स्कूल के दिनों में वो दो बार स्टूडेंट प्रेसिडेंट बने। साथ ही स्कूल के संसद में वो प्रधानमंत्री भी रहे हैं। इतना ही उन्होंने कहा कि वो एक अच्छे धावक थे और खेल में देश का प्रतिनिधित्व करना चाहते थे, लेकिन दुर्भाग्य से सेना की भर्ती के दौरान मामूली अंकों से रह गए। इसके अलावा में उन्होंने बताया कि उनको गायकी का भी काफी शौक है।

वनइंडिया से विधायक रूपाराम की खास बातचीत

वनइंडिया से विधायक रूपाराम की खास बातचीत

वहीं प्रदेश की राजनीति के बारे वनइंडिया को बताया कि 'मैंने राजस्थान विधानसभा में यहां तक कहा था कि अगर यहां बैठे 200 के 200 विधायक इस बात का प्रण लें कि ना खाएंगे और ना खाने देंगे तो राजस्थान की तस्वीर ही बदल जाएंगी, लेकिन आप जनता के नुमाइंदे जनता के हितों की सिर्फ बात करते हैं, काम करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाते। वहीं अपनी फिटनेस के बारे में उन्होंने बताया कि वो रोजाना एक्सरसाइज नहीं करते, लेकिन अपने संघर्ष के दिनों में की गई कड़ी मेहनत और ग्रामीण परिवेश ने उनको आजतक फिट बनाकर रखा हैं। बता दें कि भाजपा विधायक राजनीतिक गलियारों में अपनी हास्य कविताओं के लिए भी काफी लोकप्रिय हैं। इसके अलावा युवाओं को फिटनेस मंत्र भी देते हैं। वो दलगत राजनीति से उठकर जनता की बात करते हैं। यहां तक की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस के नेताओं से भी उनकी अच्छी दोस्ती है। जिसके जीते जगते कई उदारण आपको उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर मिल जाएंगे।

राजस्थान के युवाओं ने बढ़ाई यूपी चुनाव से पहले प्रियंका गांधी की मुश्किल, टेंशन में खुद CM गहलोतराजस्थान के युवाओं ने बढ़ाई यूपी चुनाव से पहले प्रियंका गांधी की मुश्किल, टेंशन में खुद CM गहलोत

Comments
English summary
nagaur makrana bjp mla ruparam murawtiya share old pictures tell about rough day
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X