राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

झुंझुनूं : मिशन कायाकल्प की रैंकिंग में मंड्रेला CHC राजस्थान में अव्वल, मिलेगा 15 लाख का पुरस्कार

Google Oneindia News

झुंझुनूं। भारत सरकार के कायाकल्प कार्यक्रम की स्टेट कमेटी ने वर्ष 2019 व 20 के परिणाम जारी किए हैं। यह परिणाम झुंझुनूं जिले को खुश करने वाले हैं। जिले के मंडेला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) को 99.83 अंकों के साथ राजस्थान में पहला स्थान मिला है। बता दें ​कि मिशन कायाकल्प में चिकित्सकीय सेवाओं, बॉयो वेस्ट मैनेजमेंट, हाइजीन, इंफेक्शन कंट्रोल और सपोर्ट सर्विस को लेकर सौ बिन्दुओं पर मार्किंग होती है। मंड्रेला अस्पताल परिसर में सफाई, लैबर रूम आदि में स्थिति को सुधारा गया था।

Jhunjhunu Mandrela CHC on Top in mission kayakalp ranking

Sunita Kanwar : सरपंच चुनाव के लिए 25 लाख की नौकरी छोड़ Sikar आने वाली प्रत्याशी का जानिए रिजल्टSunita Kanwar : सरपंच चुनाव के लिए 25 लाख की नौकरी छोड़ Sikar आने वाली प्रत्याशी का जानिए रिजल्ट

इस पुरस्कार स्वरूप मंड्रेला सीएचसी को 15 लाख रुपए की राशि मिलेगी। वहीं, झुंझुनूं जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल भगवान दास खेतान अस्पताल (बीडीके) को राजस्थान में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। इसे पुरस्कार में 3 लाख रुपए मिलेंगे। वहीं, पीएचसी श्रेणी में जिले की छावसरी पीएचसी ने पहले स्थान प्राप्त कर 1 लाख का पुरस्कार जीता है। इस उपलब्धि पर झुंझुनूं जिला कलेक्टर रवि जैन, सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर, आरसीएचओ डॉ. दयानंद सिंह ने सभी को बधाई दी। मंड्रेला सीएचसी प्रभारी डॉ योगेश जाखड़ व उनकी पूरी टीम प्रदेश में पहले स्थान पर रहने के लिए बधाई दी।

इन 11 सीएचसी को भी मिलेंगे 1 लाख रुपये

झुंझुनूं सीएमएचओ छोटे लाल गुर्जर ने बताया कि जिले की भगत बिसाऊ, मलसीसर, चिराना, गुढ़ागौड़जी, सिंघाना, बुहाना, महनसर, चिड़ावा, पौंख, और बबाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों ने कायाकल्प योजना में बेहतर प्रदर्शन किया। इन सभी ने 70% से अधिक अंक हासिल कर 1 लाख रुपए का पुरस्कार जीता है। इनके अलावा पीएचसी छावसरी के अलावा पीएचसी इस्लामपुर पिलानी, पदमपुरा, चनाना, सोलाना, केहरपुरा कला, बसावा, नरहड़, लादूसर, लूणा, पचलंगी, और काली पहाड़ी को भी कायाकल्प योजना में 70 फ़ीसदी से अधिक अंक हासिल करने पर 50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

English summary
Jhunjhunu Mandrela CHC on Top in mission kayakalp ranking
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X