राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Bharat Jodo Yatra: मामा राहुल की पदयात्रा में शामिल हुईं प्रियंका वाड्रा की बेटी मिराया, वायरल हुई तस्वीरें

प्रियंका गांधी और राबर्ट वाड्रा के दो बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी। बेटा बड़ा है और उनका नाम रेहान हैं और जबकि मिराया छोटी हैं।

Google Oneindia News

Bharat Jodo Yatra:

Priyanka Gandhi's Daughter Miraya Vadra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' आज राजस्थान के बूंदी जिले से प्रारंभ हुई। इस यात्रा में उनके साथ आम लोगों तो कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे लेकिन कोई खास भी था जो राहुल गांधी का हाथ पकड़कर इस यात्रा में शामिल हुआ था और उस खास का नाम है मिराया वाड्रा, जी हां, हम बात कर रहे हैं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की बेटी मिराया की, जो इस यात्रा में अपने मम्मी-पापा के साथ शामिल हुई थीं लेकिन वो पूरी यात्रा के दौरान अपने मामा के ही साथ चलती नजर आईं।

मिराया वाड्रा की तस्वीरें वायरल

मिराया वाड्रा की तस्वीरें वायरल

सफेद कुर्ता और लाल चुन्नी ओढ़े मिराया वाड्रा की तस्वीरें जैसे ही सामने आईं वो वायरल होने लगीं और लोग उनके बारे में जाने को उत्सुक हो गए। आमतौर पर प्रियंका गांधी के बच्चे मीडिया और लाइमलाइट से दूर रहते हैं। ऐसा पहली बार है कि मिराया इस तरह से पब्लिक इवेंट में नजर आई हैं। आपको बता दें कि प्रियंका गांधी और राबर्ट वाड्रा के दो बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी। बेटा बड़ा है और उनका नाम रेहान हैं और जबकि मिराया छोटी हैं।

प्रियंका गांधी के दो बच्चे-रेहान और मिराया

प्रियंका गांधी के दो बच्चे-रेहान और मिराया

रेहान और मिराया दोनों में बस एक साल का अंतर हैं। इसी साल के जून महीने में अपने जीवन के 20 साल पूरी करने वाली मिराया को जन्मदिन की खास ढंग से शुभकामनाएं उनके पिता ने दी थीं। उन्होंने अपनी बेटी की तारीफ करते हुए उन्हें 'निडर' कहा था।

'स्टाइलिश और घूमने-फिरने का शौक '

'स्टाइलिश और घूमने-फिरने का शौक '

मिराया के सोशल अकाउंट की तस्वीरें देखकर लगता है कि वो बहुत ज्यादा स्टाइलिश और घूमने-फिरने का शौक रखती हैं। फिलहाल मिराया की तस्वीरें वायरल हो रही हैं और लोग उस पर कमेंट भी कर रहे है। आपको बता दें कि लंबे वक्त बाद कांग्रेस के लिए अच्छी खबर हिमाचल से आई है, जहां कांग्रेस की सत्ता वापसी हुई है।

'शिव' बनकर लोगों के दिलों पर राज करने वाले सिद्धार्थ शुक्ला की देखें अनदेखी तस्वीरें

हिमाचल से आई है राहत की खबर

हिमाचल से आई है राहत की खबर

रविवार को राहुल-प्रियंका सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के शपथ ग्रहण में शामिल हुए थे और उन्होंने जीत के लिए जनता का आभार भी व्यक्त किया था। हिमाचल की यात्रा के बाद राहुल और प्रियंका ने वापस अपनी 'भारत जोड़ो यात्रा' प्रारंभ कर दी है।

महिलाओं की संख्या बहुत ज्यादा

आज की यात्रा में महिलाओं की संख्या बहुत ज्यादा थी। इस बारे में कांग्रेस की ओर से एक ट्वीट भी किया गया था, जिसमें उसने लिखा है कि 'कहीं दूर तक ज़मीं नजर नहीं आती है ये तुम्हारी मोहब्बतों का असर है।वाह राजस्थान #BharatJodoYatra.'

Rajinikanth's Net Worth: जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं 'थलाइवा'?

' नारी शक्ति पद यात्रा'

मालूम हो कि राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' तमिलनाडु के कन्याकुमारी से 7 सितंबर को शुरू हुई थी, आज महिलाओं की संख्या यात्रा में बहुत ज्यादा होने के कारण इसे कांग्रेस ने' नारी शक्ति पद यात्रा' कहा है।

यात्रा 21 दिसंबर को हरियाणा पहुेंचेगी

कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष अजय शर्मा ने मीडिया को जानकारी दी कि 'आज की यात्रा में पांच हजार से ज्यादा महिलाओं ने शिरकत की और वो सभी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मिलकर काफी खुश नजर आईं।' बता दें कि ये यात्रा 21 दिसंबर को हरियाणा में प्रवेश करेगी और फरवरी में जम्मू-कश्मीर पहुंचेगी जो कि यात्रा का अंतिम पड़ाव होगा।

Bharat Jodo Yatra में सचिन पायलट की T-shirt बनी आकर्षक का केंद्र, लोगों ने कहा - 'Smart Work'Bharat Jodo Yatra में सचिन पायलट की T-shirt बनी आकर्षक का केंद्र, लोगों ने कहा - 'Smart Work'

Comments
English summary
Priyanka Gandhi's Daughter Miraya Vadra Join Mama Rahul Gandhi's Yatra In Rajasthan. Know Everything about her and see her Pictures.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X