राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

करौली-धौलपुर लोकसभा सीट से बैरवा का टिकट कटने से नाराज लोगों ने किया कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन

Google Oneindia News

Bundi News, बून्दी। लोकसभा चुनाव 2019 में जहां नेताओं ने वोटों के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है, वहीं नेताओं के समर्थक व उनका समाज भी पीछे नहीं है। वे अपने पसंदीदा नेता को टिकट दिलवाने के लिए समर्थन जुटा रहे हैं। ऐसा ही मामला राजस्थान की करौली-धौलपुर सीट पर सामने आया है।

bairwa samaj protest against congress in bundi

दरअसल, एससी के लिए रिजर्व करौली-धौलपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने लखीराम बैरवा का टिकट काट दिया, जिससे बैरवा समाज नाराज हो गया और कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। बैरवा को टिकट नहीं मिलने से खफा बैरवा समाज के लोगों ने बूंदी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

जानिए करौली-धौलपुर सीट का इतिहास

प्रदर्शन करने वालों ने कहा कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2019 में उनके समाज की उपेक्षा की है। इसका खामियाजा उठाना पड़ेगा। बुधवार को बूंदी जिले के बुबड़ी में अखिल भारतीय बैरवा समाज के लोगों ने कांग्रेस कार्यालय के बाहर टायर जलाकर जमकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की है।

विधानसभा चुनाव में भी हुआ था ऐसा

बैरवा को टिकट नहीं दिए जाने से नाराज बैरवा समाज के लोगों ने कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में भी उनके साथ ऐसा धोखा हो चुका है। बूंदी जिले में एससी के लिए रिजर्व सीट केशोरायपाटन से सीएल प्रेमी का टिकट काटकर बेरवा समाज को आहत किया गया था, जिसका खामियाजा उस समय भी कांग्रेस को उठाना पड़ा और केशोरायपाटन विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की चंद्रकांता मेघवाल विजय रही।

कांग्रेस पार्टी को सबक सिखाएगा बैरवा समाज

प्रभु दयाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय बैरवा समाज ने बताया कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के बाद अब लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस पार्टी ने लक्खी राम बेरवा का टिकट काटकर और भी बैरवा समाज को आहत कर दिया है। इससे बैरवा समाज जो कि राजस्थान में 50 लाख की तादाद में है, वह कांग्रेस पार्टी का पुरजोर विरोध करेगा और कांग्रेस पार्टी को सबक सिखाएगा।

Comments
English summary
Bairwa community protest against congress in Bundi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X