पंजाब न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

रिक्शा चलाने वाले बुजुर्ग की विधवा के घर आया 86 लाख से ज्यादा का बिजली बिल, सरकार से मांगा न्याय

Google Oneindia News

मोरिंडा। पंजाब के सियासी दंगल में सत्‍तारूढ़ कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी समेत 4-5 मोर्चे अपनी-अपनी जीत के लिए बहुत से वादे कर चुके हैं। जिनमें एक सबसे अहम वादा है- लोगों को मुफ्त बिजली दिलाने का। आम आदमी पार्टी प्रमुख केजरीवाल कह रहे हैं कि पंजाबियों का बिजली वाले मीटर का बिल 'हम जीरो पर ला देंगे।', कुछ इसी तरह का वादा सिद्धू ने भी किया। मगर, यहां बहुत से गरीब-किसान बिजली बिल के बोझ-तले दबे हैं। इन्‍हीं दिनों एक आम विधवा वृद्धा के घर का तो इतना ज्‍यादा बिल आया कि करोड़ों रुपए की आय वाले भी उसे देखकर अपना मुंह फेर लें।

पंजाब में हैरान कर देने वाला मामला

पंजाब में हैरान कर देने वाला मामला

यह हैरान कर देने वाला मामला, पंजाब के मोरिंडा शहर का है। जहां वार्ड नंबर-8 में दो कमरों के घर में एक विधवा वृद्धा रहती है। उसका नाम गुरदेव कौर है। उसके पति रिक्‍शा चलाते थे। वहीं, उनका बेटा कहीं काम करता है। वृद्धा ने बताया कि, 'मेरा बिजली बिल 86 लाख रुपए से ऊपर आया है। बेटे ने मुझे कागज दिखाया तो मैं दंग रह गई। इतनी बड़ी रकम तो हमने कभी देखी भी नहीं...कभी लाख रुपए का बिल भी नहीं भरा। मेरे पति बिजली का बिल जमा कराते थे, वे अब दुनिया में नहीं रहे।'

वृद्धा के घर आया 86 लाख रुपए से ज्यादा बिजली का बिल

वृद्धा के घर आया 86 लाख रुपए से ज्यादा बिजली का बिल

गुरदेव कौर ने बिजली बिल की जो रशीद दिखाई..उसमें अमाउंट लिखा था- 86,70,110 रुपए। गजब हो गया...इतनी बड़ी रकम कौन देता है बिजली के लिए? वृ​द्धा गुरदेव कौर के बेटे ने कहा कि, हमारे घर में सिर्फ 2 कमरे हैं। हमारे पास कोई व्‍यवसाय नहीं, मशीनरी नहीं..फिर ये क्‍या आ गया?, किसी से कहेंगे तो कोई यकीन नहीं करेगा। हमारा, कभी लाख रुपए तक का भी बिल नहीं आया, ये रसीद तो 86 लाख से भी ज्‍यादा का दिखा रही है।'

बिजली बिलों के डिजिटल पेमेंट पर हरियाणा में दी जा रही प्रोत्साहन राशि, जानिए कितना-कुछ मिलेगा?बिजली बिलों के डिजिटल पेमेंट पर हरियाणा में दी जा रही प्रोत्साहन राशि, जानिए कितना-कुछ मिलेगा?

पंजाब सरकार से लगाई गुहार

पंजाब सरकार से लगाई गुहार

बकौल गुरदेव कौर, 'ये बिल 4 फरवरी 2022 को जमा करवाया जाना है।', उन्‍होंने मीडिया के जरिए सरकार से गुहार लगाई है कि इस समस्‍या से निजात दिलाई जाए। बिजली मीटर रीडिंग में जो भी गलती हुई है, उसे ठीक कर सटीक बिल भेजा जाए। वहीं, इस मामले पर जब बिजली विभाग के एसडीओ सतप्रीत से बात की गई तो उन्‍होंने भी कहा कि, एक आम इंसान के यहां लाखों रुपए का बिजली का बिल आना हैरान कर देने वाला है। उन्‍होंने कहा- 'यह तकनीकी गलती से हुआ होगा.. इसे सुधरवाया जाएगा।'

विद्युत कर्मी ही देते हैं बिल

विद्युत कर्मी ही देते हैं बिल

एक अधिकारी ने कहा कि, ''प्राइवेट कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा ही उपभोक्ताओं को बिल निकालकर दिए जाते हैं। उसी दौरान तकनीकी गलती के कारण बिल इतना ज्‍यादा आ गया होगा। हालांकि, उनके द्वारा बिल बांटने वालों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि अगर कोई ऐसा बिल सामने आता है तो उसे दफ्तर लाकर ठीक करके दोबारा उपभोक्ता को दिया जाए।'

Comments
English summary
Shocking News: Electricity bill of Rs 86 lakhs in house of a woman, wants help from Punjab government
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X