पंजाब न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पंजाब: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नवजोत सिद्धू ने दिखाए तल्‍ख तेवर, बोले- सिस्टम रहेगा या फिर मैं

Google Oneindia News

चंडीगढ़। कांग्रेस के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर तल्ख तेवर दिखाए। सिद्धू ने गर्म लहजे में कहा- या कि सिस्टम रहेगा या फिर मैं..। उन्‍होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'ऐसी व्यवस्था जो बेअदबी के दोषियों और नशा बेचने वाले बड़े मगरमच्छों को सजा न दिलवा पाए, उसे जड़ से खत्म करना जरूरी है।', बकौल सिद्धू 'मैं साफ कर देना चाहता हूं कि या तो सिद्धू रहेगा या फिर नेता-माफिया नेक्सस वाला सिस्टम।'

Congress Punjab State President Navjot Singh Sidhu says- I am not eager for any political post

सिद्धू बोले- मैं किसी पद के लिए लालायित नहीं
कांग्रेस के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष सिद्धू यह भी बोले, मैं किसी पद के लिए लालायित नहीं हूं। उन्‍होंने कहा, ''मेरी लड़ाई सिस्टम में सुधार करने की है। मैं देख रहा हूं कि, नेता-माफिया नेक्सस दीमक की तरह पंजाब को चाट रहा है। मैं ये बर्दाश्‍त नहीं करने वाला।''
उपरोक्‍त बयान को सिद्धू की अपनी ही पार्टी से नाराजगी के रूप में देखा जा रहा है। चूंकि, हाल ही कांग्रेस के चुनाव मेनिफेस्टो से पहले उन्‍होंने राजधानी चंडीगढ़ में अपना पंजाब मॉडल लांच कर दिया था। खास बात यह थी कि, सिद्धू के पंजाब मॉडल वाले पोस्टर से सीएम चरणजीत चन्नी की फोटो गायब रही। सिर्फ सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका गांधी ही इसमें नजर आए।

Congress Punjab State President Navjot Singh Sidhu says- I am not eager for any political post

मध्य प्रदेश में 12वीं तक के सभी स्कूल 31 जनवरी तक बंद, CM शिवराज सिंह चौहान बोले- सभी सभा और मेलों पर भी रोक लगेगीमध्य प्रदेश में 12वीं तक के सभी स्कूल 31 जनवरी तक बंद, CM शिवराज सिंह चौहान बोले- सभी सभा और मेलों पर भी रोक लगेगी

सियासी जानकारों का मानना है कि, सिद्धू ने अपना पंजाब मॉडल लांच कर यह संदेश देने की कोशिश की कि, पंजाब में सीएम का चेहरा कौन होगा। हालांकि, उन्‍होंने खुद यह कहा कि, सीएम के चेहरे का फैसला पंजाब के लोग करेंगे, हाईकमान नहीं।
वहीं, सिद्धू ने राज्य में माफिया राज के नाम पर एक बार फिर से अपनी ही पार्टी की सरकार पर निशाना साधा है। उन्‍होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि, 'ऐसी व्यवस्था जो बेअदबी के दोषियों और नशा बेचने वाले बड़े मगरमच्छों को सजा न दिलवा पाए, उसे जड़ से खत्म करना जरूरी है।' इससे 2 दिन पहले भी उन्‍होंने बयान दिया था। सिद्धू ने कहा था, ''पंजाब में सिर्फ माफिया राज चल रहा है। हर कोई बोलता है कि पंजाब का खजाना खाली है।'

English summary
Congress Punjab State President Navjot Singh Sidhu says- I am not eager for any political post
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X