पंजाब न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पंजाब: केजरीवाल की इस पांच गांरटी घोषणाओं के बाद AAP के पाले में जा सकता है एससी समुदाय का वोट

विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सभी सियासी पार्टियां मतदाताओं को लुभाने के लिए लोक लुभावने वादे कर रही हैं। वहीं आम आदमी पार्टी भी पंजाब के चुनावी रण में उतरने के लिए सियासी ज़मीन मज़बूत कर रही है।

Google Oneindia News

चंडीगढ़ 6 दिस्बर 2021।पंजांब विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सभी सियासी पार्टियां मतदाताओं को लुभाने के लिए लोक लुभावने वादे कर रही हैं। वहीं आम आदमी पार्टी भी पंजाब के चुनावी रण में उतरने के लिए सियासी ज़मीन मज़बूत कर रही है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज(मंगलवार) पंजाब दौरे पर पहुंचे। इस दौरान होशियारपु में एससी समुदाय के मतदाताओं को लुभाने के लिए 5 गारंटियों का ऐलान किया। वहीं एससी समुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब तक हर सरकार ने एससी समुदाय का सिर्फ इस्तेमाल किया है उनके हितों के लिए नहीं सोचा, आज हम उनके लिए पांच गारंटी की घोषणा कर रहे हैं जिससे उन्हें काफ़ी फ़ायदा मिलेगा।

केजरीवाल ने किया 5 गारंटियों का ऐलान

केजरीवाल ने किया 5 गारंटियों का ऐलान

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एससी समुदाय के पांच गारंटियों का ऐलान किया जिसमें हर बच्चे को अच्छी और मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। वहीं बच्चों के कोचिंग पढ़ने का फ़ीस भी सरकार अदा करेगी। वहीं बच्चों को शिक्षा के लिए विदेश भी भेजने का सरकार ने वादा किया। इसके साथ ही उन्होंने एससी भाईचारे को स्वास्थ्य सुविधाएं मुफ़्त में देने का ऐलान किया वहीं उन्होंने महिलाओं को हजार रूपए प्रति महीना देने की बात को भी दोहराई । वहीं उन्होंने पंजाब में एससी समुदाय के साथ धोखा हो रहा है, पंजाब सरकार की तरफ़ से एससी समुदाय को पांच मरले के प्लॉट नहीं दिए जा रहें। उन्होंने कहा कि अगर पंजाब सरकार पांच मरले का प्लॉट नहीं देगी तो उनकी सरकार आने पर पांच मरले का प्लॉट दिया जाएगा।

शिक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल

शिक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल

अरविंद केजरीवाल ने शिक्षा के मामले में पंजाब सरकार पर सवालिया निशान लगाया। पंजाब सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि सरकारों ने सरकारी स्कूलों की कोई सुध नहीं ली है। उनकी स्कूलों की हालत सुधारने की कोई मंशा नहीं है। पंजाब में शिक्षा का बहुत बुरा हाल है। पिछली सरकारों ने पंजाब के सरकारी स्कूलों को खराब करके रख दिया है। उन्होंने कहा कि पंजाब में ऐसे भी कई स्कूल है जहां एक भी टीचर नहीं है। गरीबों के बच्चों को शिक्षा नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में सरकारी स्कूलों के नतीजे प्राइवेट स्कूलों से कहीं बेहतर हैं। दिल्ली में आज ऑटो वाले का बच्चा अच्छी शिक्षा लेकर डॉक्टर बन रहा है। इसके साथ ही उन्होंने बेरोज़गारी के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि बेरोजगार लोग पिछले पांच सालों से कार्ड लेकर घूम रहे हैं लेकिन नौकरी अभी तक नहीं मिली है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने फॉर्म तो भरवा लिए लेकिन रोजगार नहीं दिया ।

महिलाओं को किया सम्बोधित

महिलाओं को किया सम्बोधित

पंजाब दौरे के दौरान अरविंद केजरीवाल जालंधर के करतारपुर भी पहुंचे। वहां उन्होने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कैप्टन का कोई कार्ड नहीं है, लेकिन केजरीवाल आपको गारंटी देता है। केजरीवाल जो वादे करता है उसे पूरा भी करता है। महिलाओं को हर महीने एक हज़ार रुपए दिए जाएंगे। इस मुद्दे पर महिलाओं के लिए आज से ही रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो रही है। जो महिला रजिस्ट्रेशन करवाएगी उनके खाते में एक हज़ार रुपए आएंगे। वहीं उन्होंने पंजाब में 24 घंटे बिजली देने का वादा किया और शिक्षा व्यवस्था में सुधार की भी गारंटी दी।


ये भी पढ़ें: पंजाब चुनाव: उद्घाटन के एक दिन बाद ही पंजाब लोक कांग्रेस के दफ़्तर में पसरा सन्नाटा, देखिए तस्वीरें

Comments
English summary
After these five announcements of Kejriwal, SC community may support aap
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X