पंजाब न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

आम आदमी पार्टी अन्य दलों से अलग, इस बार पंजाब में बनाएंगे सरकार– AAP नेता सतीश सैनी का दावा

वन इंडिया हिंन्दी आम आदमी पार्टी पंजाब के संयुक्त सचिव सतीश सैनी से बात की उन्होंने बता कि आम आदमी पार्टी अन्य राजनीतिक पार्टियों से अलग क्यों हैं और उनके मुद्दे भी दूसरी सियासी पार्टियों से अलग है।

Google Oneindia News

चंडीगढ़, सितंबर 6, 2021। पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट चुकी है। सभी पार्टियां जनता से लोक लुभावने वादे कर रही हैं। इसी कड़ी में वन इंडिया हिंन्दी आम आदमी पार्टी पंजाब के संयुक्त सचिव सतीश सैनी से बात की उन्होंने बता कि आम आदमी पार्टी अन्य राजनीतिक पार्टियों से अलग क्यों हैं और उनके मुद्दे भी दूसरी सियासी पार्टियों से अलग है।

Recommended Video

आम आदमी पार्टी अन्य दलों से अलग, इस बार पंजाब में बनाएंगे सरकार– AAP नेता सतीश सैनी का दावा
satishi saini aap

'जनता बदलाव चाहती है'
AAP के संयुक्त सचिव सतीश सैनी ने कहा कि 2017 में जब आम आदमी पार्टी पंजाब में चुनाव लड़ी थी तो उन्हें जनता से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इस बार पंजाब की जनता पूरी तरह से आम आदमी पार्टी के साथ है। क्योंकि जनता अंदरूनी तौर से बदलाव चाह रही है। जनता ने पिछले साढ़े चार सालों में कांग्रेस पार्टी का कार्यकाल देख चुकी है। उससे पहले दस साल अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन की सरकार से भी जनता खुश नहीं है। इन सब चीज़ों को लोग समझ चुके हैं और अब बदलाव चाहते हैं। पंजाब की जनता दिल्ली मॉडल की तर्ज़ पर आम आदमी पार्टी को पंजाब में चुनेगी।

'विपक्ष उठा रहा पुराने मुद्दे'
सतीश सैनी के कहा कि इंसान की जो बैसिक ज़रूरतें होती हैं जिससे ख़र्च पर असर पड़ता है। वह है बिजली, पानी, स्वास्थ्य औऱ शिक्षा । बाकी चीजें जैसे हाईवे, सड़क बन गईं या नहीं बनी ये सब बाद के मुद्दे हैं। पहले जो आम आदमी की बुनियादी ज़रूरते हैं उस पर किसी भी सियासी पार्टियों ने ध्यान नहीं दिया । अरविंद केजरीवाल के थर्मल प्लांट और पराली जलाने से प्रदुषण फ़ैलने वाले बयान सतीश सैनी ने कहा कि वह पूराने मुद्दे हैं जिन्हें सियासी पार्टियां अभी उठा रही है। वैसे भी अरविंद केजरीवाल ने ख़ास तौर से पंजाब के लिए ये बातें नहीं कहीं थीं। विपक्षी पार्टियां चुनाव की वजह से इन सब बातों से जनता को भटकाना चाहती हैं।

पंजाब: SAD ने AAP और कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप, मोगा हिंसा के पीछे AAP और कांग्रेस का हाथपंजाब: SAD ने AAP और कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप, मोगा हिंसा के पीछे AAP और कांग्रेस का हाथ

'कृषि कानून वापस ले सरकार'
शिरोमणि अकाली दल ने रैली में हमला करवाने वाले में AAP का हाथ होने का आरोप लगाया था इस सवाल के जवाब में सतीश सैनी ने कहा कि किसानों के हमले में विपक्षी पार्टी का काम है ख़ुद को बचाना इसलिए कुछ भी बोल रही है। भारतीय जनता पार्टी ने ये कृषि कानून को क्यों पारित किया है ? जब किसान जो मांग नहीं रहे हैं तो वह किसानों को क्यों दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का फ़र्ज़ होता है कि जनता जो मांगे उसे दिया जाए। किसानों ने कृषि कानून मांगे नहीं सरकार ज़बरदस्ती उसे लागू कर रही है। विपक्षी पार्टियों को पता है कि बैसिक मुद्दों में वह पीछे हैं। मुद्दा है कृषि कानूनों का उसे वापस लेना चाहिए। आम आदमी पार्टी कृषि कानूनों को विरोध करती है इस क़ानून को वापस लिया जाना चाहिए।

पंजाब: SAD में रूठने मनाने का दौर शुरू, मलूका को मनाने पहुंचे मजीठिया, उम्मीदवारों की घोषणा पर थी नाराज़गीपंजाब: SAD में रूठने मनाने का दौर शुरू, मलूका को मनाने पहुंचे मजीठिया, उम्मीदवारों की घोषणा पर थी नाराज़गी

'विपक्षी पार्टी सत्ता में नहीं आएगी'
आम आदमी पार्टी किसानों के लिए अलग क्या करेगी ? इसके जवाब ने सतीश सैनी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की तरफ़ से पंजाब के लिए पांच घोषणाएं की जाएंगी उन घोषणाओं में एक घोषणा किसानों के लिए भी होगी। फिलहाल इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहना चाहूंगा। बिजली के मुद्दे पर सतीश सैनी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने तीन सौ यूनिट बिजली फ़्री में देने की घोषणा की तो विपक्षी पार्टी ने चार सौ यूनिट बिजली मुफ़्त में देने की बात कही विपक्षी पार्टियों को पता है कि वो सत्ता में आने वाले नहीं है इसलिए वह चार सौ की बजाए पांच सौ यूनिट बिजली मुफ़्त में देने की घोषणा कर देंगे उन्हें क्या फ़र्क़ पड़ता है।

ये भी पढ़ें: कॉन्ट्रैक्ट कर्मियों ने बढ़ाई कैप्टन की मुश्किलें, रोडवेज कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

English summary
Aap is different from other parties, this time will form govt in Punjab- AAP leader Satish Saini
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X