पुणे न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शातिर निकली बैंक मैनेजर पत्नी, पति के फर्जी साइन कर दिया 45 लाख का धोखा

Google Oneindia News

Pune news, पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में धोखधड़ी का मामला सामने आया है। बैंक में सीनियर मैनेजर के पद पर होने का फायदा उठाकर पत्नी ने पति के जाली हस्ताक्षर कर 45 लाख रुपए के गहने लॉकर से निकाल लिए। पति ने पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी के मामला दर्ज करवाया है।

आठ साल पहले हुई दोनों की शादी

आठ साल पहले हुई दोनों की शादी

इस मामले में अमित भगवान बली ने शिकायत दर्ज करवाई है। अमित ने बताया कि हमारी शादी को 8 साल हो गए हैं। 2017 से हम दोनों अलग रह रहे हैं। अलग-अलग शहर में नौकरी करने की वजह से हमारे बीच दूरियां आने लगीं। मेरी पत्नी बैंक में एक अच्छे पद पर है, जिसका फायदा उठाकर उसने लॉकर से मेरी बिना अनुमति के बंद करवाया दिया और उसमें हमारी शादी और मेरे माता-पिता के भी सोने के गहने रखे हुए थे, वह सब अपने पास रख लिए। जॉइंट एकाउंट पार्टनर की परमिशन लेनी होती है पर उसने मेरे जाली हस्ताक्षर कर लॉकर से गहने निकाल लिए।

पत्नी बैंक में सीनियर मैनेजर

पत्नी बैंक में सीनियर मैनेजर

यह मामला चतुश्रृंगी पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। पीड़ित की पत्नी इंडियन बैंक में सीनियर मैनेजर के रूप में काम करती है। पीड़ित एक प्राइवेट कंपनी में सीनियर सलाहगार के रूप में कार्य करते हैं। दोनों की शादी को 8 साल ही चुके हैं, दोनों के दो बच्चे हैं। 20 जून 2017 से दोनों अलग रह रहे हैं। शादी के बाद दोनों पुणे के औंध इलाके में रहते थे, कुछ साल बाद पत्नी का प्रोमोशन होने की वजह से मुंबई ट्रांसफर हो गया था। पीड़ित भी ठाणे में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था।

जाली हस्ताक्षर कर दिया लॉकर का सफाया

जाली हस्ताक्षर कर दिया लॉकर का सफाया

साल 2014 में दोनों ने इंडियन बैंक में जॉइंट एकाउंट खोला था। जॉइंट एकाउंट के साथ लॉकर भी दोनों एक ही यूज़ करते थे। पति पत्नी होने की वजह से बैंक के लॉकर की पूरी जिम्मेदारी पत्नी देखा करती थी। पुणे में नौकरी लगने के बाद पीड़ित वापस आ गया था, साथ ही पत्नी को भी पुणे में ट्रांसफर लेने के लिए कहा था। पर पत्नी पुणे शिफ्ट नही होना चाहती थी, जिसके चलते दोनों के झगड़ा हुआ करता था। अलग होने के बाद एक दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज की गई थी। दोनों का काउंसलिंग भरोसा सेल में हुआ था, पर फिर भी पत्नी साथ में रहने के लिए राजी नही थी। पीड़ित ने बताया कि पत्नी ने जुलाई 2018 में लॉकर बंद करने के लिए बैंक को मेल किया था और मेरे जाली हस्ताक्षर कर लॉकर में रखे सारे गहने निकाल लिए। बैंक में मैंने जब पूछताछ की तो पता चला कि पत्नी ने सारे गहने निकाल लिए हैं।

ये भी पढ़ें-पुलिस वालों ने 400 लेकर रेप आरोपियों को छोड़ा, रिक्शा पर ले जाकर महिला से की थी दरिंदगी

Comments
English summary
banker wife dupes husband of 45 lakh by doing fake signature
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X