पीलीभीत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Viral video : जब हाइवे पर अचानक आ गया टाइगर, ऐसे बची बाइक सवारों की जान

पीलीभीत के माला जंगल से गुजर रहे बाइक सवार की तेजी उसकी जान पर बन आई। गनीमत रही कि टाइगर ने अपनी तेजी नहीं दिखाई और समझ गया कि गलती से यह लोग यहाँ आ गए हैं, इसलिए वह उनपर हमलावर नहीं हुआ।

Google Oneindia News
pilibhit tiger reserve on road infront of bike car in danger viral video nepal border mala jungle

उत्तर प्रदेश की नेपाल सीमा से सटे पीलीभीत टाइगर रिज़र्व का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि एक बाइक सवार किस तरह टाइगर के हमले से बाल-बाल बच गया। पीलीभीत के माला जंगल से गुजर रहे बाइक सवार की तेजी उसकी जान पर बन आई। गनीमत रही कि टाइगर ने अपनी तेजी नहीं दिखाई और समझ गया कि गलती से यह लोग यहाँ आ गए हैं, इसलिए वह उनपर हमलावर नहीं हुआ। बता दें कि इस इलाके से कई बार जंगली जानवरों के हमले से ग्रामीणों की मौत के मामले सामने आते रहे हैं।

Recommended Video

Viral video : जब हाइवे पर अचानक आ गया टाइगर, ऐसे बची बाइक सवारों की जान
जब बाइक के सामने आ गया बाघ

जब बाइक के सामने आ गया बाघ

दरअसल, पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगल से कई रास्ते गुजरते हैं। यह रास्ते पीलीभीत शहर को अन्य ज़िलों और कस्बों से जोड़ते हैं। इस जंगल का दूसरा नाम माला जंगल भी है। जो की एशिया के सबसे बड़े जंगलों में गिना जाता रहा है। इसलिए, यहाँ से गुजरने वाले यात्रियों के लिए नियम यह है कि जंगल के रास्ते में वाहनों को हल्का चलाएं क्योंकि जीव जंतु इस जंगल में अक्सर आकर रोड को पार करते हैं।
वीडियो में जो घटना आप देख पा रहे हैं वह भी इसी दौरान हुई जब एक बाघ रोड पार कर रहा था। बाइक सवार से पहले एक कार भी बाघ को देखकर रुक गई थी। बाघ को अपनी आँखों के सामने देख रोमांचित हुए कार चालक द्वारा यह वीडियो बनाया जा रहा था। इतने में यह बाइक सवार बहुत तेजी से आया और जैसे ही कार को ओवरटेक किया तो इसके होश फाख्ता हो गए। बाइक सवार ने फ़ौरन ब्रेक लगाए क्योंकि सामने खड़े बाघ की नजर इसपर पड़ चुकी थी।

"तुम्हारे इतनी हिम्मत" - बाघ

बाघ को देखते ही उनका हलक सूख गया और अपने पैरों से गाड़ी को पीछे करने लगे। पहले तो बाघ ने इनकी तरफ दो कदम गुस्से से बढ़ाए मनो कह रहा हो कि "तुम्हारे इतनी हिम्मत" पर उसके बाद बाघ को भी समझने में देर नहीं लगी कि यह मिसअंडरस्टैंडिंग है और हमले की कोई बात नहीं है। जिसके बाद वह धीरे से जंगल की ओर चला गया। जानकारों की माने तो इससे बाघ का स्वभाव भी पता चल गया कि बाघ कभी भी बेकार में किसी पर हमला नहीं करता है। खतरा महसूस होने पर ही एक बाघ या जंगली जानवर हमला करते हैं। वहीं सड़क पर टाइगर आने से यातायात भी प्रभावित हुआ पर टाइगर के जाने के बाद यातायात सुचारू रूप से शुरू हो सका।

बाघ को छेड़ना मतलब 'मौत'

बाघ को छेड़ना मतलब 'मौत'

कार सवार द्वारा बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो को देख जहाँ कुछ लोगों के रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं तो वही कुछ लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यह भी कहा कि बाघ और बाइक सवार के बीच में अगर कार नहीं होती तो शायद बाघ हमला कर सकता था। इसपर जब विशेषज्ञों से पूछा गया तो उनका भी यही कहना है कि ऐसा संभव है कि कार का साइज देखकर बाघ ने खतरा मोल लेना ठीक नहीं समझा और वहां से चला गया। पर इस बात को नजरअंदाज करना गलत होगा कि अगर बाघ को बाइक सवार छेड़ देते तो कार भी उनकी रक्षा नहीं कर सकती थी। इसलिए जब भी आप ऐसे हालातों में घिर जाएं तो बेहद ही सोच समझ कर हर कदम उठाएं।

Bandhavgarh Tiger Reserve : सड़क किनारे टहलते दिखे 2 बाघ, यात्रियों ने बस रुकवा कर किया दीदारBandhavgarh Tiger Reserve : सड़क किनारे टहलते दिखे 2 बाघ, यात्रियों ने बस रुकवा कर किया दीदार

Comments
English summary
pilibhit tiger reserve on road infront of bike car in danger viral video nepal border mala jungle
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X