पटना न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Bihar: रिटायर्ड नेवी अफसर को पुलिस ने दौड़ाकर पीटा

Google Oneindia News

POLICE-BIHAR
नई दिल्ली। बिहार में सिर्फ राजनैत‍िक गत‍िविध‍ियां ही नहीं बल्क‍ि सामाज‍िक हालात भी सामान्य नहीं हैं। भारतीय जल सेना के सेवानिवृत अफसर व फुटबाल खिलाड़ी को तीन पुलिस कर्मियों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीट। इनका कसूर यह है कि इन्होंने कानफाड़ू आवाज में देर रात अश्लील गाना बजा कर भद्दी हरकत करने वाले बारातियों की शिकायत पुलिस से की थी। इधर चौकी के पुलिस कर्मियों ने सरकारी कामकाज में बाधा तथा मारपीट करने की लिखित शिकायत नेवी अफसर के खिलाफ थानाध्यक्ष से की है।

घटना के संबंध में चौकशिकारपुर दरबा टोली से पता चला कि वे भारतीय जल सेना के स्टोर चीफ पेटी आफिसर पद से सेवानिवृत हुए हैं। चौकशिकारपुर स्थित घर के बाहर मुख्य सड़क पर बारातियों द्वारा अश्लील गाना ठेला पर लगे माइक से तेज आवाज में बजाया जा रहा था। नियम के विरुद्ध देर रात बजाये जा रहे अश्लील गानों की शिकायत चौक थाना में रात्रि 1:34 बजे फोन से की। पदाधिकारी ने बताया कि पेट्रोलिंग गाड़ी उधर ही घूम रही है।

पीड़ित ने बताया कि पेट्रोलिंग गाड़ी को नहीं देख घर के निकट ही चौकशिकारपुर पुलिस चौकी पहुंचकर प्रशांत ने बाहर बैठे तीन पुलिस कर्मियों को नियम के विरुद्ध बजाये जा रहे अश्लील गानों पर रोक लगाने की गुहार लगाई। इस पर तीनों पुलिस कर्मियों ने गाली-गलौज करते हुए कहा कि 'तुम मुझे नियम सिखाते हो। ज्यादा बकबक करोगे तो इनकाउंटर कर दूंगा।'

'मैंने अपना परिचय दिया तो नशे में धुत पुलिसकर्मी उग्र हो दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डंडा से पीटने लगे। मैं चिल्लाया तो आसपास के लोग जुट गये और पुलिस कर्मियों को मारपीट करने से मना किया। इस बात की सूचना रात में ही चौक थाना को फोन पर दी गयी।'

पुलिस कर्मियों की पिटाई से शरीर के विभिन्न भागों में गहरे जख्म हो गए हैं। घटना के बाद पुलिस मोबाइल से गश्ती के दौरान एएसआई बीएल राम ने पहुंचकर मामला शांत कराया। हालांकि पुलिस जांच कर रही है, जिसमें आगे की तस्वीर साफ हो सकती है।

Comments
English summary
In Bihar a retired Navy Officer has beaten up by police cruelly
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X