पटना न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पत्नी के अवैध संबंध का विरोध महंगा पड़ा पति को, गयी जान

By मुकुन्द सिंह
Google Oneindia News

हाजीपुर (मुकुन्द सिंह)। पत्नी के अवैध संबंधों का विरोध करना एक पति को काफी महंगा पड़ा। पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर 50 हजार मे पति की हत्या की सुपारी दे दी। हालांकि हत्या के बाद मामले की जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने इस हत्याकांड को उजागर कर सभी को बेनकाब कर दिया है।

'बाहरवाले' के चक्‍कर में पत्‍नी ने किया 'घरवाले' का कत्‍ल, जानिए पूरा मामला'बाहरवाले' के चक्‍कर में पत्‍नी ने किया 'घरवाले' का कत्‍ल, जानिए पूरा मामला

Illicit relation of wife takes life of husband who protested against it

आपको बताते चलें कि हाजीपुर नगर थाने के जोहरी बाजार में एक पेंटर हत्याकांड के सिलसिले में हत्या के 48 घंटे बाद के बाद ही पुलिस के द्वारा इस हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए मृतक की पत्नी, प्रेमी सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।

अपराधियों के पास एक देसी पिस्टल एक जिंदा कारतूस 3 मोबाइल एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए वैशाली के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी रानी देवी का कई वर्षों से अवैध संबंध पटना जिले के दुल्हन बाजार थाने के सिंघरा गांव के शंकर कुमार के साथ था।

जिसके वजह से मृतक पेंटर इस अवैध संबंध का विरोध करता था। इसी बात को लेकर मृतक की पत्नी ने पति की हत्या के लिए अपने प्रेमी के साथ मिलकर 50हजार मे पति की हत्या की सुपारी दे दी। सुपारी मिलने के बाद शूटर ने गुरुवार की शाम उसे घर बुलाकर जोहरी बाजार के समीप रेलवे ओवर ब्रिज के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

प्‍यार का बुखार: 2 बच्चोंं को बिलखता छोड़ मा ने थामा प्रेमी का दामनप्‍यार का बुखार: 2 बच्चोंं को बिलखता छोड़ मा ने थामा प्रेमी का दामन

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनुसंधान के आधार पर सबसे पहले आरोपी मोहम्मद अकबर को गिरफ्तार किया गया है। वही गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान इसनें इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। जिसके बाद इसके निशानदेही पर अमित शंकर कुमार को गिरफ्तार किया गया।

वहीं पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद अमित ने बताया कि मेरा अवैध संबं मृतक कि पत्नी रानी से ढाई वर्षों से था। इस संबंध के बीच रानी का पति रोड़ा बन रहा था। जिसके कारण रानी देवी द्वारा यह कहा गया कि मेरे पति की हत्या का दो। उसके बाद शंकर ने अपने सहयोगी के माध्यम से बंटी से बात किया और 50 हजार में हत्या की सुपारी दे दी। इसी क्रम में गुरुवार की शाम बंटी ने जोहरी बाजार में घटना को अंजाम दिया।

English summary
Illicit relation of wife takes life of husband who protested against it. Police has arrested the accused wife and her lover.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X