पटना न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

टॉपर घोटाला: जानिए आखिरकार एक मजदूर का बेटा 'बच्चा राय कैसे बना करोड़ों का मालिक

Google Oneindia News

नयी दिल्ली। बिहार इंटर टॉपर घोटाला मामले में आज विशुन राय कॉलेज के प्रिंसिपल और इस पूरे घोटाले के मास्टमाइंड बच्चा राय के ठिकानों को तलाशी ली गई। तलाशी में बच्चा राय के घर से करीब 20 लाख के आभूषण, एक लाख 16 हजार 850 रुपये, एक मोबाइल और कुछ जरूरी कागजात जब्त किए। पुलिस ने बच्चा राय को पहले ही गिरफ्तार कर दिया है और अब उससे पूछताछ कर उसके खिलाफ सबूत तलाशे जा रहे हैं, ताकि वो कानून से बच न सके। एक बार फिर लालू के "बच्चा" ने कर दिया बिहार को बदनाम

baccha rai

वहीं इस छानबीन में पता चला कि जिस बच्चा राय ने मजदूर के तौर पर अपना जीवन शुरू किया था, जिसके पिता भी मजदूर थे वो चंद सालों में करोड़ों की सपंत्ति का मालिक बन गया। आज हम आपको बताने जा रहे हैं विशू राय कॉलेज के प्रिंसपल बच्चा राय के बारे में कुछ ऐसी बातें जिसे पढकर आप दांतो तले अंगुली दबा लेंगे।

कैसे एक मजदूर का बेटा 'बच्चा राय' बन गया करोड़ों को मालिक

स्टेट टॉपर घोटाले के मास्टरमाइंड खानदानी अमीर नहीं था। बल्कि उसने अपने दम पर और अपने शातिर दिमाग से इतनी बड़ी दौलत हासिल की है। बच्चा राय के पिता एक दैनिक मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का पेट पालते थे। भगवानपुर स्थित एक गल्ले की दुकान पर उसके मजदूरी करते थे, लेकिन बच्चा राय शुरू से ही अपनी शातिर दिमाग का मास्टरमाइंड माना जाता था।

नीतीश कुमार के साथ भी है टॉपर स्कैम के मास्टरमाइंड बच्चा राय की फोटो

बिहार की भ्रष्ट शिक्षा व्यवस्था में अपनी पहचान बनाते हुए इस कदर रसूख वाला बन बैठा की बेहिचक लोगों की जमीन हड़पते हुए करोड़ों की जायदाद अपने नाम कर ली। यह सुनकर आपको अटपटा लगेगा कि एक मजदूर का बेटा कैसे शिक्षा विभाग में घुसते हुए दूसरों की जमीन हड़पने का कारोबार करता था। हम आपको बताते दे कि पुलिस की छानबीन में बच्चा राय के घर से कई ऐसे दस्तावेज मिले है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उसके द्वारा भारी पैमाने पर जमीन का भी हेरा फेरी किया गया है।

इस मामले की जांच आर्थिक अपराध इकाई को सौंपी गई है। इस मामले की जांच करने जब एसआईटी की टीम वैशाली गई तो आस पड़ोस के लोगों ने अपनी जमीनी दस्तावेज दिखाते हुए उनके सामने बच्चा राय की पोल खोल दी। जांच टीम के हाथ कुछ ऐसे कागजात लगे हैं जिससे यह पता चलता है कि जमीन किसी दूसरे के नाम पर थी लेकिन बच्चा का उस पर कब्ज़ा है।

Comments
English summary
Baccha Rai, key accused in the Bihar toppers scam and the principal of Vishun Rai College is under the police custody. He start his Journey as a Labour but with in 2 years he become millionaire.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X