क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आजादी के बाद पाकिस्तान में थे 13 फीसदी हिन्दू, अब इतने रह गए शेष, 6 लोग करते हैं जैन धर्म का पालन

पाकिस्तान में हिन्दुओं की आबादी को लेकर अलग-अलग दावे किए जाते रहे हैं। लेकिन अब अलग-अलग दावों पर विराम लग गया है। पाकिस्तान की नेशनल डेटाबेस ऐंड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी (NADRA) ने इस संबंध में आंकड़ा जारी किया है।

Google Oneindia News

इस्लामाबाद, 09 जूनः पाकिस्तान में हिन्दुओं की आबादी को लेकर अलग-अलग दावे किए जाते रहे हैं। लेकिन अब अलग-अलग दावों पर विराम लग गया है। पाकिस्तान की नेशनल डेटाबेस ऐंड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी (NADRA) ने इस संबंध में आंकड़ा जारी किया है। नए आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्तान में अब लगभग 22 हिंदू बच गए हैं।

पाकिस्तान में 2 फीसदी से भी कम हिन्दू

पाकिस्तान में 2 फीसदी से भी कम हिन्दू

आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्तान में 22,10,566 हिंदू रहते हैं जो कुल पंजीकृत आबादी 18,68,90,601 का महज 1.8 प्रतिशत हैं। गौरतलब है कि 1951 में पाकिस्तान में 13 प्रतिशत हिन्दू थे। NADRA के मुताबिक मार्च तक देश में कुल पंजीकृत आबादी 18,68,90,601 है जिनमें से मुस्लिमों की संख्या 18,25,92,000 है। प्राधिकरण से अल्पसंख्यकों को प्राप्त कंप्यूटरीकृत राष्ट्रीय पहचान पत्र (सीएनआईसी) के आधार पर रिपोर्ट में अलग-अलग 17 धार्मिक समूहों की पुष्टि की गई है और 1,400 लोगों ने स्वयं को नास्तिक बताया है।

छह लोग करते हैं जैन धर्म का पालन

छह लोग करते हैं जैन धर्म का पालन

पाकिस्तान में तीन राष्ट्रीय जनगणना के आधार पर तैयार रिपोर्ट के मुताबिक, देश में 22,10,566 हिंदू, 18,73,348 ईसाई,1,88,340 अहमदिया,74,130 सिख, 14,537 बहाई और 3,917 पारसी रहते हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान में 11 अन्य अल्पसंख्यक समुदाय हैं जिनके लोगों की संख्या दो हजार से कम है जिन्हें एनएडीआरए ने सीएनआईसी जारी किए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में 1,787 बौद्ध, 1,151 चीनी, 628 शिंटो, 628 यहूदी, 1,418 अफ्रीकी धर्म अनुयायी, 1,522 केलाशा धर्म अनुयायी और छह लोग जैन धर्म का पालन करते हैं।

घटती जा रही हिन्दू आबादी

घटती जा रही हिन्दू आबादी


गौरलतब है कि वर्ष 1951 में भारत में मुसलमानों की आबादी 9.8 प्रतिशत थी, जो वर्ष 2011 में बढ़ कर 14.23 प्रतिशत हो गई है। लेकिन पाकिस्तान में यह आंकड़ा घटता जा रहा है। 1951 में पाकिस्तान में 13 प्रतिशत हिन्दू थे। जो अब घटकर 2 फीसदी से भी कम रह गए हैं। हालांकि उस समय पाकिस्तान में बांग्लादेश भी शामिल था लेकिन बांग्लादेश में भी हिन्दुओं की स्थिति ठीक नहीं है।

बांग्लादेश में भी यही हाल

बांग्लादेश में भी यही हाल

बांग्लादेश में 1974 में साढ़े 13 प्रतिशत हिन्दू आबादी थी। दस साल पहले हुए जनगणना में यह आंकड़ा घटकर महज 8 फीसदी रह गया। वर्तमान में बांग्लादेश में सिर्फ एक करोड़ 27 लाख हिन्दू बचे हैं।

वे मशहूर गायक जिन्हें सिद्धू मूसेवाला की तरह गोलियों से भून दिया गया थावे मशहूर गायक जिन्हें सिद्धू मूसेवाला की तरह गोलियों से भून दिया गया था

Comments
English summary
What is the population of Hindus in Pakistan? Only six people follow Jainism
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X