क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्‍तान के पीएम इमरान की Ex wife रेहम खान ने कहा पूरी दुनिया में है आज पीएम मोदी की इज्‍जत

Google Oneindia News

Recommended Video

Pakistan PM Imran Khan की ex wife Reham Khan हुई PM Modi की मुरीद, कही ये बड़ी बात । वनइंडिया हिंदी

लंदन। पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्‍नी रेहम ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। रेहम ने कुछ दिनों पहले भी पाक की सरकार और इमरान को कश्‍मीर मसलने पर फटकारा था। रेहम ने इमरान पर एक बड़ा आरोप लगाया था। रेहम ने कहा था कि इमरान इस बात से बखूबी वाकिफ थे कि मोदी, कश्‍मीर पर एक बड़ा फैसला लेने जा रहे हैं। रेहम ने कहा था कि इमरान ने कश्‍मीर पर पीएम मोदी के साथ एक सीक्रेट डील की है।

यह भी पढ़ें-पाकिस्‍तान में अब सिख लड़की को जबरन कुबूल करवाया इस्‍लामयह भी पढ़ें-पाकिस्‍तान में अब सिख लड़की को जबरन कुबूल करवाया इस्‍लाम

दुनिया करना चाहती है भारत के साथ व्‍यापार

दुनिया करना चाहती है भारत के साथ व्‍यापार

रेहम ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी की पूरी दुनिया में इज्जत है। उनकी वजह से दुनिया के कई देश आज भारत के साथ ही व्‍यापार करना चाहते हैं। रेहम और इमरान ने साल 2014 में शादी की थी लेकिन कुछ माह बाद साल 2015 में इनका तलाक हो गया था। रेहम, इमरान की दूसरी पत्‍नी थीं और बीबीसी की जर्नलिस्‍ट रह चुकी हैं। रेहम का एक इंटरव्यू पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रेहम ने कहा था कि कश्‍मीर को बेच दिया गया है। रेहम के शब्‍दों में, ' हमें शुरू से बताया गया था कि 'कश्‍मीर बनेगा पाकिस्‍तान'।' रेहम की मानें तो जिस दिन भारत ने कश्‍मीर पर ऐलान किया था, उनकी टीम के एक मेंबर ने उन्‍हें कॉल किया। इस मेंबर ने रेहम को बताया था, 'मैडम, आपने जो कहा था वह एक दम सच साबित हो रहा।'

इमरान ने की कश्‍मीर पर डील

इमरान ने की कश्‍मीर पर डील

रेहम ने उस मेंबर से कहा, 'मैंने आपको पिछले वर्ष अगस्‍त में क्‍या कहा था, कश्‍मीर पर क्‍या डील होगी?' रेहम ने आगे कहा, 'भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहीं किया जो उन्‍हें करना था। वह एक बहुमत के साथ आए थे और उन्‍हें आर्टिकल 370 हटाना ही था।' रेहम ने इसके साथ ही इमरान के निर्णय लेने की क्षमता पर भी सवाल उठाया। उन्‍होंने कहा कि जिस दिन इमरान, कश्‍मीर पर नीतिगत बयान दे रहे थे, उन्‍हें कहना था, 'मैं जानता था कि मोदी ऐसा करने वाले हैं। हमें मालूम था कि वह ऐसा करने वाले हैं।' पांच अगस्‍त को भारत ने जम्‍मू कश्‍मीर से आर्टिकल 370 हटाने का फैसला किया और पाकिस्‍तान ने भारत के इस फैसले का मानने से साफ इनकार कर दिया है।

इमरान खान एक कमजोर व्‍यक्ति

इमरान खान एक कमजोर व्‍यक्ति

रेहम ने अपने वायरन इंटरव्‍यू में इमरान के बिमशेक से लौटने के बाद दिए एक इंटरव्‍यू का जिक्र किया था। इमरान ने अपने उस इंटरव्‍यू में पीएम मोदी के साथ हैंडशेक का जिक्र किया था। इमरान ने कहा था, 'मैं यह जानता था, बिमशेक में उनसे जब मैं मिला जो मेरे प्रति उनका व्यवहार रुखा था।' इमरान के मुताबिक पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से ऐसी प्रतिक्रिया की उम्‍मीद थी। रेहम ने सवालिया लहजे में कहा, 'जब आपको मालूम था कि ऐसा होने जा रहा है तो आपने दोस्ती (मोदी से) का हाथ क्यों बढ़ाया और आप उनको मिस्ड कॉल क्यों दे रहे थे?' रेहम के मुताबिक, 'जब आपको इसके बारे में मालूम था और आपने कुछ नहीं किया तो इसका मतलब यही है कि आप कुछ करने में सक्षम नहीं हैं या आप बहुत कमजोर हैं।'

Comments
English summary
Reham Khan ex wife of Pakistan PM Imran Khan goes gaga over Prime Minister Narendra Modi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X