क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मीडिया में डॉनगिरी! पाक में दाऊद लॉच कर रहा है न्‍यूज चैनल

Google Oneindia News

Dawood Ibrahim
नयी दिल्‍ली (ब्‍यूरो)। भारत का दुश्‍मन नंबर 1 और अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम अब मीडिया जगत में अपनी पैठ बनाने की तैयारी में है। दाऊद पाकिस्‍तान में सबसे बड़ा न्‍यज चैनल शुरु करने जा रहा है जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। खबर है कि दाऊद के इस न्‍यूज चैनल का नाम 'बोल टीवी' होगा और इस चैनल में काम करने वाले पत्रकारों को महंगी गाडि़यां, घर और ऊंची सैलरी दी जायेगी।

आप सोच रहे होंगे कि डी कंपनी के मालिक और आतंकवादी दाऊद इब्राहिम को न्‍यूज चैनल खोलने की कया जरूरत पड़ गई तो आईए हम आपको बताते हैं। सूत्रों से प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक पाकिस्‍तानी मीडिया से मुखबर हो रहे उदारवादी सुरों से परेश्‍ससन आईएसआई ने दाऊद इब्राहिम की मदद से मीडिया में अपने एजेंडे को फैलाने के लिये कमर कसी है। सीधे शब्‍दों में कहें तो पाकिस्‍तान में दहशत में जड़ें अब मीडिया को निगलने पर आमदा हैं।

सूत्रों की मानें तो दाऊद इब्राहिम का खास गुर्गा छोटा शकील ने कुछ बड़े पत्रकारों से इस सिलसिले में मिला है और उन्‍हें चैनल ज्‍वाइन करने का ऑफर दिया है। खास बात ये है कि पाकिस्‍तान में इस चैनल के लांचिंग की खबरें उस वक्‍त सामने आ रही हैं जब वहां के तीन बड़े चैनल बंद होने के कागार पर है। यही नहीं, चैनल का इरादा खबरों की दुनिया में पैठ बनाने की दौड़ में बने 40 चैनलों से आगे निकलने की है।

चैनल को चलाने वाले जो चेहरे सामने हैं उनका बैकग्राउंड भी कम संदिग्ध नहीं। चैनल का ऑफिशियल स्पॉनसर एक्जैक्ट नाम की कराची की ऑनलाइन कंटेंट कंपनी है। इस कंपनी पर पॉर्न साइट्स चलाने और फर्जी डिग्रियां बेचने तक के आरोप हैं। एक्जैक्ट को आईएसआई का करीबी और उसकी साइबर एक्टिविटी चलाने वाला माना जाता है।

कहा जा रहा है कि ‘बोल टीवी' खबर और मनोरंजन चैनल के साथ शुरू होगा और इसके बाद स्पोर्ट्स चैनल आएगा। आपको याद दिला दें कि दाऊद के समधी पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद हैं। इसलिए स्पोर्ट्स चैनल का मतलब क्रिकेट चैनल ही होगा, ये तय है।

Comments
English summary

 Pakistan’s media scene is abuzz with the entry of a new electronic media player. Unlike most other TV channels that are owned by known media groups, the BOL channel network has a unique backer, Dawood Ibrahim.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X