क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्‍तान : सिंध में 93 मदरसों का आतंकी संगठनों से है सीधा संबंध, मीडिया रिपोर्ट का दावा

द एक्‍सप्रेस ट्रिब्‍यून की मानें तो पाकिस्‍तानी इंटेलिजेंस एजेंसियों से पास इस बात के पुख्‍ता प्रमाण हैं कि इन मदरसों में अमन और शांति विरोधी गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है।

Google Oneindia News

कराची। पाकिस्‍तान के सिंध में 93 ऐसे मदरसे हैं जो कि आतंकी संगठनों या प्रतिबंधि‍त संगठनों से ताल्‍लुक रखते हैं। इस्‍लामिक धर्म का पाठ पढ़ाने के नाम पर आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले स्‍कूलों के खिलाफ एक 'आॅपरेशन' चलाया जाएगा। ये सभी बातें एक मीडिया रिपोर्ट में सामने आई हैं।

Pakistan: 93 madrassas in Sindh have solid links with terrorist groups: Report. पाकिस्‍तान के सिंध में 93 ऐसे मदरसे हैं जो कि आतंकी संगठनों या प्रतिबंधि‍त संगठनों से ताल्‍लुक रखते हैं। इस्‍लामिक धर्म का पाठ पढ़ाने के नाम पर आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले स्‍कूलों के खिलाफ एक 'आॅॅपरेशन' चलाया जाएगा। ये सभी बातें

द एक्‍सप्रेस ट्रिब्‍यून की मानें तो पाकिस्‍तानी इंटेलिजेंस एजेंसियों से पास इस बात के पुख्‍ता प्रमाण हैं कि इन मदरसों में अमन और शांति विरोधी गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है।

अखबार का दावा है कि सिंध प्रांत में कानून व्‍यवस्‍था की समीक्षा के लिए यहां के मुख्‍यमंत्री के घर इससे संबंधित मंगलवार को मीटिंग भी हुई। इस मीटिंग में रेंजर्स डायरेक्‍टर जनरल मेजर जनरल बिलाल अकबर और इंटेलिजेंस एजेंसियों के मुखिया समेत कुछ सिविलियन लीडर्स भी मौजूद रहे।

Pakistan: 93 madrassas in Sindh have solid links with terrorist groups: Report. पाकिस्‍तान के सिंध में 93 ऐसे मदरसे हैं जो कि आतंकी संगठनों या प्रतिबंधि‍त संगठनों से ताल्‍लुक रखते हैं। इस्‍लामिक धर्म का पाठ पढ़ाने के नाम पर आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले स्‍कूलों के खिलाफ एक 'आॅॅपरेशन' चलाया जाएगा। ये सभी बातें

मुख्‍यमंत्री ने पुलिस और रेंजर्स को आतंकवादियों को पनाह देने वाले मदरसों के खिलाफ ऐक्‍शन लेने के निर्देश दिए हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि यह ऑपरेशन चेहल्‍लुम के तुरंत बाद अंजाम दिया जाएगा, जेा कि अशुरा के ठीक 40 दिनों बाद मनाया जाता है।

सीएम ने गृह मंत्रालय को 93 मदरसों की लिस्‍ट सौंपी है और इनपर नजर रखते हुए हर दिन की गतिविधि देखनी है। एजेंसियों के मुखिया ने सीएम को हाल ही में की गईं आतंकवादियों की गिरफ्तारी और उनके द्वार कबूले गए कुछ अन्‍य आतंकवादियों की रणनीति के बारे में भी बताया।

Comments
English summary
Pakistan: 93 madrassas in Sindh have solid links with terrorist groups: Report
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X