नोएडा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Ramveer Tanwar: इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ तालाबों की सफाई में जुटे हैं नोएडा के Pond man रामवीर तंवर

Google Oneindia News

नोएडा, 29 सितंबर: नोएडा के रहने वाले रामवीर तंवर 'पॉन्डमैन' के नाम से मशहूर हो गए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वह अब तक लगभग 40 प्रदूषित तालाबों की सफाई कर उसे जिंदा कर चुके हैं। रामवीर तंवर ने ऐसा करके नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लाखों लोगों को पानी से होने वाली गंभीर बीमारियों से बचाने के साथ जलीय जीव जंतुओं को भी नया जीवन दान दिया है। उन्होंने बताया, "तालाब हमारे बुजुर्गों की विरासत हैं। हमें उन्हें साफ, स्वच्छ और सुंदर बनाना है।" आइए जानते हैं कौन हैं 'पॉन्ड मैन' के नाम से मशहूर रामवीर तंवर?

मैकेनिकल इंजीनियर रामवीर तंवर

मैकेनिकल इंजीनियर रामवीर तंवर

रामवीर तंवर का जन्म ग्रेटर नोएडा के डाढ़ा-डाबरा गांव में हुआ था। पिता खेती किसानी करते थे। रामवीर की पढ़ाई-लिखाई गांव में ही हुई। वह बचपन से ही पढ़ने में तेज थे। 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद रामवीर ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। रामवीर के पिता ने उन्हें बीटेक कराने के लिए अपनी जमीन तक बेच दी थी। जमीन के पैसों से रामवीर का दाखिला ग्रेटर नोएडा के एक कॉलेज में कराया, जहां से साल 2014 में रामवीर तंवर एक मकैनिकल इंजीनियर बनकर निकले।

तालाबों को साफ करने का बीड़ा उठाया

तालाबों को साफ करने का बीड़ा उठाया

रामवीर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शहरों में समर्सेबल लगने की वजह से पानी का लेवल नीचे जा रहा था। दूसरी तरफ तालाबों में गंदगी भरी थी, लेकिन इसको लेकर किसी का ध्यान नहीं जा रहा था। गांव में और आस पास के इलाकों में लोग पानी की कमी से जूझ रहे थे। ज्यादातर तालाब या तो सूख गए थे या गंदगी की वजह से उनका पानी पीने लायक नहीं था। ऐसे में उन्होंने तालाबों को साफ करने का बीड़ा उठाया। वह जिन बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते थे, उनसे अक्सर इस बात को लेकर चर्चा होती रहती थी। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे लोग अपने घर पर पानी को लेकर अपने घरवालों को जागरूक करें, परिवार के सदस्यों से बात करें, लेकिन दिक्कत ये थी कि बच्चों की बात कोई सुनता नहीं था। घर वाले ही उनकी बात को गंभीरता से नहीं लेते थे।

अब तक 30 अधिक तालाब कर चुके हैं साफ, मिल चुके हैं कई अवॉर्ड

अब तक 30 अधिक तालाब कर चुके हैं साफ, मिल चुके हैं कई अवॉर्ड

उन्होंने तय किया कि वह खुद बच्चों के साथ मिलकर घर-घर जाकर लोगों को पानी की बचत के बारे में जागरूक करेंगे। धीरे-धीरे लोगों को उनकी बात समझ आने लगी और मुहिम रंग लाने लगी। एक के बाद एक लोग रामवीर के इस अभियान से जुड़ते गए। आज इस गांव के साथ-साथ वे यूपी के कई इलाके की तस्वीर बदल चुके हैं। 30 से ज्यादा तालाबों को जिंदा कर चुके हैं, सैकड़ों तालाबों की सफाई कर चुके हैं। रामवीर तंवर को इस काम के लिए कई अवॉर्ड भी मिल चुके हैं। देशभर में वे 'पॉन्डमैन' के नाम से मशहूर हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मन की बात कार्यक्रम में रामवीर का जिक्र कर चुके हैं।

इंजीनियर की नौकरी छोड़ी, अभियान में जुटे

इंजीनियर की नौकरी छोड़ी, अभियान में जुटे

बता दें, रामवीर को एक अच्छी नौकरी भी मिल गई थी। कुछ महीने काम करने के बाद उनका प्रमोशन भी हो गया। उन्होंने नौकरी के साथ जल संरक्षण की मुहिम जारी रखी। जब भी वक्त मिलता तो वह गांव की तरफ निकल जाते और लोगों को जागरूक करते, लेकिन नौकरी की वजह से इस अभियान पर पूरा फोकस नहीं कर पा रहे थे। ऐसे में साल 2015-16 में उन्होंने नौकरी छोड़ दी और पूरी तरह से इस अभियान में जुट गए। रामवीर का कहना है कि अपने जल श्रोत को ठीक करने के लिए सरकार के भरोसे कब तक रहेंगे, हमें खुद से भी प्रयास करने की कोशिश करनी चाहिए।

KBC 13: Hot सीट पर बैठी संध्या ने अमिताभ से पूछा-क्या आपने GST भरा? जानिए क्या था बिग बी का जवाब?KBC 13: Hot सीट पर बैठी संध्या ने अमिताभ से पूछा-क्या आपने GST भरा? जानिए क्या था बिग बी का जवाब?

Comments
English summary
pond man of india ramveer tanwar who quits his job to revive dying ponds
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X