नोएडा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Noida Murder : बृजेश राय हत्या मामले में सात गिरफ्तार, पत्नी ने कहा - दोस्तों पर भी हो कार्रवाई

Google Oneindia News

नोएडा, 27 अप्रैल: नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल के बार में हुई बृजेश राय की हत्या के मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ़्तार किया है। इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। हमलावरों ने बृजेश के सिर और पेट में जोर से लातें मारी थी, जिससे बृजेश को गंभीर चोटें आईं। आनन-फानन में घायल को पारस अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज भेजा, जिसमें पता चला कि हेड इंजरी, स्प्लीन फ्रैक्चर और लिक्विड इन स्टमक बृजेश की मौत कारण बने।

Noida Garden Galleria murder case Police arrested seven people FIR registered

क्या है पूरा मामला ?

मूल रूप से छपरा (बिहार) के रहने वाले बृजेश राय नई नौकरी मिलने के बाद 4 महीने पहले ही मुंबई से नोएडा शिफ्ट हुए थे। उनकी पूजा राय नोएडा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में पढ़ाती हैं। बृजेश बीते सोमवार की रात नोएडा सेक्टर-39 के गार्डन गैलरिया मॉल में स्थित लोस्ट लेमन रेस्तरां में पार्टी करने गए थे। उस दौरान उनके अन्य पांच साथी भी मौजूद थे। पार्टी खत्म होने के बाद रेस्तरां स्टाफ ने 7000 रुपए का बिल थमाया, जिसमें बीयर की बोतलों का चार्ज भी शामिल था। बृजेश राय और उनके ग्रुप की आपत्ति थी कि उन्होंने जितनी बीयर पी हैं, उससे उससे ज्यादा बिल में दर्ज की गई हैं, इसलिए एक्स्ट्रा चार्ज हटाया जाए। इसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद रेस्तरां के स्टाफ ने मॉल के सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ बृजेश राय सहित पूरे ग्रुप पर हमला कर दिया।

सात लोग गिरफ्तार, एक व्यक्ति फरार

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज भेजा, जिसमें पता चला कि हेड इंजरी, स्प्लीन फ्रैक्चर और लिक्विड इन स्टमक बृजेश की मौत कारण बने। नोएडा के एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि गार्डन गैलेरिया मॉल के बार में एक व्यक्ति के साथ मॉल और बार के स्टाफ ने मारपीट की थी। मामले में 9 लोग शामिल थे, जिसमें से 8 लोगों की पहचान हो गई है। 7 लोग गिरफ्तार हुए हैं, जबकि एक व्यक्ति फरार है।

Brijesh Rai : नोएडा के मॉल में बाउंसर्स ने ली शख्स की जान, 2 बच्चों के सिर से छिना पिता का सायाBrijesh Rai : नोएडा के मॉल में बाउंसर्स ने ली शख्स की जान, 2 बच्चों के सिर से छिना पिता का साया

पत्नी ने की दोस्तों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग

मृतक की पत्नी पूजा राय ने कहा कि घटना रात 11 बजे हुई, लेकिन मुझे सुबह 3 बजे सूचित किया गया। मेरे पति को समय पर अस्पताल नहीं ले जाया गया। उनके दोस्त, बार मालिक और कर्मचारी सभी इस हत्या में शामिल हैं। मैं उनके दोस्तों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग करती हूं।

Comments
English summary
Noida Garden Galleria murder case Police arrested seven people FIR registered
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X