क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Chaiwala : मिलिए उनसे जिनकी किस्मत चाय ने पलट दी, कोई बना करोड़पति तो कोई सोशल मीडिया स्टार

इंटरनेशनल टी डे पर मिलिए भारत के फेमस चायवाला से

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 21 मई। ज्यादातर लोगों के दिन की शुरुआत चाय की चुस्की से होती है। दिन में थकान मिटाने के लिए चाय सबसे बेहतर विकल्प है। 21 मई को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस मनाया जाता है।

International Tea Day 2022 के मौके पर हम आपको मिलवा रहे हैं उन लोगों से जिनकी किस्मत चाय ने पलट दी। इन्हें चाय ने न केवल छप्परफाड़ कमाई करवाई बल्कि अलग पहचान भी दिलाई।

MBA चायवाला प्रफुल्ल बिल्लोर

MBA चायवाला प्रफुल्ल बिल्लोर

मध्य प्रदेश के धार जिले के प्रफुल्ल बिल्लोर बीकॉम के बाद एमबीए करना चाहते थे। एमबीए नहीं कर पाने से निराश होकर प्रफुल्ल बिल्लोर पार्ट टाइम जॉब के साथ-साथ खुद का बिजनेस करने के मकसद से लिए अहमदाबाद पहुंच गए। साल 2017 में प्रफुल्ल ने पिता से कुछ रुपए उधार लेकर सड़क किनारे चाय की दुकान खोल ली। नाम रखा 'मिस्टर बिल्लोर एमबीए चायवाला' पहले दिन पांच चाय बेचकर महज 150 रुपए कमाए, मगर फिर प्रफुल्ल की 'एमबीए चायवाला' दु​कान चल गई और महज तीन साल में ही वह करोड़पति बन गया। अब इन्होंने अपना आउटलेट तक खोल लिया।

पटना का बेवफा चायवाला

पटना का बेवफा चायवाला

बिहार की राजधानी पटना में बोरिंग कैनाल रोड पर चाय की दुकान 'बेवफा चायवाला' खुली। खास बात यह है कि यहां प्यार में धोखा खाए लोगों को चाय 10 रुपये और प्रेमी जोड़े को 15 रुपये देने पड़ते हैं। यह दुकान दोस्त संदीप और अंकित ने मिलकर खोली। रोजाना जहां 4000 रुपए से ज्यादा की बिक्री हो रही है। करीब 1500 रुपए की बचत।

 पटना में रैपर चायवाला

पटना में रैपर चायवाला

बिहार के पटना में चाय बेचने वाला सोनू गाना सुनाकर लोगों को चाय पिलाता है, उसका ये अनूठा अंदाज लोगों को भी खूब पसंद आ रहा है। मुसल्लहपुर निवासी सोनू मेरिया रैपर के नाम से भी फेमस हैं। सोनू पटना के टॉप फ्लोर के एक छोटे से कमरे में रहते हैं।

भोजपुर में IITian चायवाला

भोजपुर में IITian चायवाला

बिहार के भोजपुर देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज IIT के चार छात्रों ने मिलकर 'IITian चायवाला' नाम से नया स्टार्टअप शुरू किया है। चारों दोस्त हर दिन करीब 6 हजार की कमाई करते हैं। पूरे बिहार में चार सेंटर पर इनकी चाय मिलती है। 'IITian चायवाला' खोलने वाले भोजपुर जिले के गोपालपुर गांव के रणधीर कुमार IIT मद्रास में बीएसएसी फर्स्ट इयर के छात्र हैं। इनके दोस्तों अंकित, इमाद शमीम और सुजान कुमार भी अलग-अलग IIT के छात्र हैं।

पटना की ग्रेजुएट चायवाली

पटना की ग्रेजुएट चायवाली

बिहार की राजधानी में 'ग्रेजुएट चायवाली' प्रियंका गुप्ता भी काफी फेमस हैं। ये BHU से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएट हैं। ग्रेजुएशन के बाद प्रियंका ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू की। 2 साल से लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं में असफल रहने पर पटना वीमेंस कॉलेज के आस-पास ठेला लगाने लगी। यहां एक कप चाय की कीमत ₹15 से ₹20 है।

 डोली चायवाला नागपुर

डोली चायवाला नागपुर

अपने अनूठे अंदाज की वजह से महाराष्ट्र के नागपुर के डोली चायवाले की अलग पहचान है। इन्होंने दसवीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी और बीते 16 साल से रविंद्र टेगौर सिविल लाइन नागपुर के पास चाय की दुकान चला रहे हैं। डोली अपनी टपरी पर ग्राहकों को चाय रजनीकांत स्टाइल में देते हैं। डोली भाई ग्राहकों का वेलकम भी अनूठे अंदाज में करता है कि कोई भी इनका दीवाना हो जाए।

अहमदाबाद में इंजीनियर नी चाय

अहमदाबाद में इंजीनियर नी चाय

अहमदाबाद के सुभाष ब्रिज के पास सड़क किनारे चाय की दुकान का नाम 'इंजीनियर नी चाय' है। यह दुकान 29 वर्षीय इंजीनियर रौनक राजवंशी साल 2020 में खोली। साल 2015 में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने वाले रौनक राजवंशी, बचपन में डॉक्टर बनना चाहते थे। लेकिन उनकी माँ को कैंसर था और उनके इलाज में काफी पैसे खर्च हो गए थे। घर की हालत ऐसी नहीं थी कि उनकी मेडिकल की पढ़ाई का खर्च निकल सके। इसलिए चाय की दुकान खोल ली।

टीना डाबी की छोटी बहन IAS Ria Dabi के लुक पर फिदा हुए यूजर, Instagram पर कर रहे प्यार का इजहारटीना डाबी की छोटी बहन IAS Ria Dabi के लुक पर फिदा हुए यूजर, Instagram पर कर रहे प्यार का इजहार

Comments
English summary
Meet India's Famous Chaiwala on International Tea Day 2022
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X