क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IAF में पिता-बेटी ने पहली बार उड़ाया लड़ाकू विमान, कौन हैं Sanjay Sharma व Ananya Sharma?

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 5 जुलाई। एक पिता के लिए इससे बड़े गर्व की बात क्या होगी कि बेटी भी उन्हीं के नक्शे कदम पर चलकर अफसर बन जाए और भी उन्हीं के साथ। कुछ ऐसी ही कहानी एयर कामोडोर संजय शर्मा व उनकी बेटी अनन्या शर्मा की है। भारतीय वायुसेना का हॉक-132 एयरक्राफ्ट उड़ाने वाली पिता-पुत्री ( Air Commodore Sanjay Sharma daughter Flying Officer Ananya Sharma ) की यह पहली जोड़ी है।

पिता एयर कमोडोर संजय शर्मा, बेटी फ्लाइंग ऑफिसर अनन्या शर्मा

पिता एयर कमोडोर संजय शर्मा, बेटी फ्लाइंग ऑफिसर अनन्या शर्मा

सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें भारतीय वायुसेना (IAF) का एक अधिकारी संजय शर्मा अपनी फाइटर पायलट बेटी के साथ पोज देते दिख रहे हैं। भारतीय वायु सेना की विज्ञप्ति के अनुसार, एयर कमोडोर संजय शर्मा और उनकी बेटी फ्लाइंग ऑफिसर अनन्या शर्मा ने कर्नाटक के बीदर में एक हॉक-132 एयरक्राफ्ट में उड़ान भरी। उड़ान 30 मई को हुई थी। ऐसा करके पिता-बेटी की इस जोड़ी ने भारतीय वायुसेना में इतिहास रच दिया है।

एक ही मिशन के लिए उड़ान भरी

एक ही मिशन के लिए उड़ान भरी

भारतीय वायुसेना ने बताया कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि पिता और बेटी एक साथ लड़ाकू विमान में एक ही मिशन के लिए उड़ान भरी हो। यह पिता-बेटी की बजाय एयर कोमोडोर संजय शर्मा और फ्लाइंग ऑफिसर अनन्या शर्मा की उड़ान थी।

पिता पुत्री की तस्वीर वायरल

पिता पुत्री की तस्वीर वायरल

वायरल फोटो में Air Commodore संजय शर्मा और उनकी फ्लाइंग ऑफिसर बेटी अनन्या शर्मा फाइटर प्लने के सामने पोज देते दिख रहे हैं। बेटी अभी बिदर में प्रशिक्षण पर है। वह भारतीय वायुसेना के तेज और बेहतर लड़ाकू विमानों में स्नातक हैं।

सोशल मीडिया पर यूजर कर रहे तारीफ

सोशल मीडिया पर यूजर कर रहे तारीफ

भारतीय वायुसेना में अफसर पिता बेटी की जोड़ी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। रिटायर्ड एयर मार्शल पीके रॉय ने उपलब्धि की सराहना की और ट्वीट किया। लिखा कि 'भविष्य में और भी बहुत कुछ देखने की उम्मीद है।' एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा कि 'बहुत बढ़िया...पिता और बेटी दोनों के लिए कितना गर्व का क्षण है।'

फ्रंटलाइन फाइटर स्टेशन की कमान संभाल चुके शर्मा

बता दें कि एयर कोमोडोर संजय शर्मा साल 1989 में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों के बेड़े को ज्वाइन किया था। इन्हें लड़ाकू विमान उड़ाने का अच्छा अनुभव प्राप्त है। मिग-21 स्क्वाड्रन के साथ-साथ फ्रंटलाइन फाइटर स्टेशन की कमान संभाल चुके हैं।

बेटी दिसम्बर 2021 में ज्वाइन की भारतीय वायुसेना

बेटी दिसम्बर 2021 में ज्वाइन की भारतीय वायुसेना

वहीं, संजय शर्मा की बेटी अनन्या शर्मा ने दिसम्बर 2021 फाइटर पायलट के रूप में भारतीय वायुसेना ज्वाइन की थी। पांच साल बाद IAF ने महिला पायलटों को अपने लड़ाकू स्क्वाड्रन में स्वीकार करना शुरू किया। अनन्या ने इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में बीटेक कर रखा है।

Tina Dabi DM Jaisalmer : शादी के 2 माह बाद IAS टीना डाबी व प्रदीप गवांडे के बीच आई 486 KM की दूरीTina Dabi DM Jaisalmer : शादी के 2 माह बाद IAS टीना डाबी व प्रदीप गवांडे के बीच आई 486 KM की दूरी

Comments
English summary
Father Sanjay Sharma daughter Ananya Sharma flew fighter plane for first time in history of IAF
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X