क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सावधान! दिल्‍ली मेट्रो में बिजनेस सूट पहनी खूबसूरत महिलाएं काट रही हैं जेब

Google Oneindia News

92 per cent of Metro pickpockets are women
नयी दिल्‍ली (ब्‍यूरो)। अगर आप दिल्‍ली मेट्रो में सफर कर रहे हैं और कोई खूबसूरत महिला आपसे सटकर खड़ी हो तो खुश होने की जगह आप एक बार अपनी जेब टोह लें क्‍योंकि मेट्रो में महिलाएं लोगों के जेब काट रही हैं। जी हां सीआईएसएफ की ओर से जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक इस साल दिल्‍ली मेट्रो में जितने जेबकतरे पकड़े गये उनमें 92 फीसदी महिलाएं थीं। प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक सीआईएसएफ ने 1 जनवरी से 20 नवंबर के बीच 451 लोगों को जेब काटने के मामले में पकड़ा।

आप सुनकर हैरान हो जायेंगे कि इनमें 415 महिलाएं थीं। सीआईएसएफ के आंकड़े के मुताबिक जून माह में सबसे ज्‍यादा 115 महिलाएं जेब काटती गिरफ्तार की गईं। वहीं इसी महीने सिर्फ एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया। अक्टूबर में 26 महिला पिकपॉकेट पकड़ी गईं जबकि कोई पुरुष नहीं पकड़ा गया। खास बात ये है कि जिन महिलाओं को गिरफ्तार किया गये है उनमें से ज्‍यादातर महिलाएं अच्‍छे कपड़ों में होती हैं। उनके पास लैपटॉप और बैकपैक होता है और वे किसी भी आम यात्री की तरह लगती हैं। इनका पहनावा देखकर शक करना तो लगभग नामुमकिन है। उन्हें रंगे हाथों ही पकड़ा जा सकता है।

सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि उनका कोई खास लुक नहीं होता. वे किसी भी आम और निर्दोष यात्री के रूप में होती हैं। लेकिन आंकड़े साबित करते हैं कि वे इतनी भी निर्दोष नहीं होतीं। बल्कि कुछ तो ब्रांडेड बिजनेस फॉर्मल्स कपड़ों में थीं। उनके पास काम करने का दिखावा करने के लिए कॉन्फ्रेंस बैग और लैपटॉप था। सूत्रों की मानें तो इनमें से ज्यादातर महिलाएं गैंग के रूप में काम करती हैं और भीड़-भाड़ के समय में ग्रुप बनाकर मेट्रो में चढ़ती हैं. दिल्ली मेट्रो रेल पुलिस (डीएमआरपी) ने 21 महिलाओं के एक ऐसे गैंग को गिरफ्तार किया है।

Comments
English summary
According to recent data released by the Central Industrial Security Force (CISF), 92 per cent of the total pickpockets nabbed in the Delhi Metro in 2013 are women.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X