नालंदा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'हादसों का मंगलवार', विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्दनाक हादसों ने ली 3 जान

नालंदा में रफ़्तार का क़हर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। पिछले दिनों 12 घंटे के भीतर 6 लोगों की मौत की ख़बर सामने आई थी।

Google Oneindia News

नालंदा, 14 जून 2022। नालंदा में रफ़्तार का क़हर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। पिछले दिनों 12 घंटे के भीतर 6 लोगों की मौत की ख़बर सामने आई थी। नालंदा वालों के लिए मंगलवार आज अमंगल साबित हुआ। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जिसमे एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं। पहली घटना नूरसराय थाना क्षेत्र के बेलसर गांव के पास की है। जहां तेज़ रफ़्तार ऑटो ने साइकिल सवार को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही युवक की मौत हो गई। मृतक मध्य ग्रामीण बैंक कैशियर के पद पर कार्यरत था और वह बैंक का काम ख़त्म कर घर लौट रहा था।

तेज़ रफ़्तार ऑटो चालक ने बैंक कर्मी को मारी ठोकर

तेज़ रफ़्तार ऑटो चालक ने बैंक कर्मी को मारी ठोकर

चश्मदीदों की मानें तो युवक दफ़्तर से काम निपटा कर घर वापस लौट रहा था तभी तेज़ रफ़्तार ऑटो चालक ने बैंक कर्मी को ठोकर मार दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव की शिनाख्त राजेश कुमार पिता अर्जुन तांती (45) के रूप में हुई है। आरोपी ऑटो चालक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी चालक नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहा था। दूसरी घटना दीपनगर थाना क्षेत्र बाज़ार समिती के पास की है। जहां तेज़ रफ़्तार बाइक ने सड़क क्रॉस कर बस पकड़ने जा रही महिला को धक्का मार दिया।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

मामले की जांच में जुटी पुलिस

महिला को इलाज के लिए ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान धानो देवी पति राजकिशोर बिंद (45) के रूप में की गई है। घटना के संबंध में मृतक के परिजन ने बताया कि वह ससुराल हरनौत थाना क्षेत्र के भठियार गांव से परबलपुर थाना क्षेत्र के बेलदरिया गांव अपने मायके जाने के लिए घर से निकली थी, इसी दौरान यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौक़े पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ भेज दिया और आगे की कारवाई में जुट गई है।

युवक की मौके पर ही हुई मौत

युवक की मौके पर ही हुई मौत

तीसरी घटना बिंद थाना क्षेत्र रामपुर गांव के पास की है। घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजन ने बताया कि एक बाइक पर सवार होकर युवक दो अन्य सहयोगियों के साथ पास के ही गांव गौसनगर जा रहा था। तभी तेज़ रफ़्तार हाईवा ने ठोकर मार दिया जिससे जीतन कुमार की मौक़ पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक सवार दो अन्य साथी को मामूली चोटें आई। मृतक का चंडी थाना क्षेत्र मालबीघा गांव का निवासी बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: बिहार में सियासी ज़मीन मज़बूत करने में जुटी भाजपा, अब इस अधिकारी ने दोबारा से थामा BJP का दामन

Comments
English summary
Tuesday of accidents, painful accident took 3 lives in different police station areas
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X