मुंबई न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

महाराष्‍ट्र: मंत्री नवाब मलिक पर भड़कीं समीर वानखेड़े की बहन यास्मीन, दर्ज कराएंगी FIR, जानिए क्या बोलीं?

Google Oneindia News

मुंबई। एक्‍टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स के मामले में, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की बहन यास्मीन वानखेड़े ने मुंबई पुलिस से संपर्क किया। जहां यास्मीन ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ एक लिखित में शिकायत दी। यास्मीन ने कहा कि, 'मेरे और मेरे भाई के खिलाफ नवाब मलिक जो कुछ कर रहे हैं, उससे हमें ठेस पहुंची है। हमें धमकियां मिल रही हैं, लगातार फोन-कॉल्‍स आ रहे हैं..इस सबके लिए नवाब मलिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। उन पर कानूनी कार्रवाई की जाए।''

NCB Mumbai zonal director Sameer Wankhedes sister Yasmeen Wankhede filed a complaint against Maharashtra minister Nawab Malik

जानकारी के मुताबिक, समीर वानखेड़े की बहन यास्मीन वानखेड़े ने महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ मुंबई पुलिस और महिला आयोग दोनों को लिखित में शिकायत की है। हालांकि, अभी तक उनकी शिकायत के आधार पर कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।
पुलिस के अनुसार, यास्मीन वानखेड़े ने पिछले हफ्ते एक पत्र सौंपा, जिसमें दावा किया गया कि उनके पूरे परिवार को फोन कॉल आ रहे हैं और उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी जा रही है। वहीं, यासमीन वानखेड़े ने अपनी शिकायत की एक प्रति राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) को भी भेजी है।

ओशिवारा थाने के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि, यासमीन वानखेड़े की शिकायत में उल्लेख किया गया कि, चूंकि नवाब मलिक ने ड्रग्स मामले के जांचकर्ता समीर वानखेड़े के निजी जीवन के बारे में आरोप लगाए थे, इसलिए उनका पूरा परिवार धमकी भरे कॉलों के कारण डर में जी रहा है। यासमीन वानखेड़े ने पुलिस के समक्ष शिकायत में कहा, "आपसे अनुरोध है कि मेरी शिकायतों का संज्ञान लें ताकि एक महिला के रूप में मेरे संवैधानिक अधिकारों की रक्षा की जा सके और संबंधित पुलिस थाने को पंजीकरण के लिए उचित निर्देश जारी करने सहित कानून के अनुसार नामित आरोपी से निपटने के लिए उचित कदम उठाने का अनुरोध किया जा सके।,"

ओशिवारा पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय बंदले ने कहा, "अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।" उन्होंने दावा किया कि थाने में शिकायत मिलने के समय पर वह छुट्टी पर थे।

समीर वानखेड़े के खिलाफ अब तक 4 शिकायतें, जांच के लिए नियुक्त किया गया ACP लेवल का अधिकारीसमीर वानखेड़े के खिलाफ अब तक 4 शिकायतें, जांच के लिए नियुक्त किया गया ACP लेवल का अधिकारी

इधर, महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक खुद एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और उनके परिवार के खिलाफ लगातार हमला बोल रहे हैं। कुछ ही देर पहले, नवाब मलिक ने ट्विटर पर फ्लेचर पटेल की एक इंस्टाग्राम पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने यास्मीन वानखेड़े को "लेडी डॉन" बताया। इसके अलावा, नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के मजहब को लेकर भी कई पोस्‍ट किए हैं।

NCB Mumbai zonal director Sameer Wankhedes sister Yasmeen Wankhede filed a complaint against Maharashtra minister Nawab Malik

आखिर क्‍यों तूल पकड़ रहा ड्रग्‍स का मामला?
इस महीने की शुरुआत में मुंबई के एक क्रूज शिप पर ड्रग्स की छापेमारी के दौरान शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान और अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया था। तभी से यह मामला हाईलाइट हो गया। ड्रग्स-मामले की जांच कर रहे एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

Comments
English summary
NCB Mumbai zonal director Sameer Wankhede's sister Yasmeen Wankhede filed a complaint against Maharashtra minister Nawab Malik
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X