Morena news: चोरी की एंबुलेंस से कर रहे थे शराब की तस्करी, पुलिस ने पकड़ा

Morena में चोरी की एंबुलेंस में शराब की सप्लाई की जा रही थी। मुरैना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से एंबुलेंस को पकड़ लिया है और उसमें से शराब भी बरामद कर ली है। पुलिस ने शराब की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
एंबुलेंस
से
हो
रही
थी
शराब
की
तस्करी
मुरैना
पुलिस
को
इस
बात
की
सूचना
मिली
थी
कि
एंबुलेंस
से
मुरैना
में
शराब
की
तस्करी
हो
रही
है।
इसी
सूचना
पर
से
मुरैना
पुलिस
ने
शराब
तस्करी
करने
वाली
एंबुलेंस
की
तलाश
शुरू
कर
दी
और
जल्द
ही
मुरैना
पुलिस
को
इसमें
सफलता
भी
मिली।
मुरैना
पुलिस
ने
शराब
की
तस्करी
करने
वाली
एंबुलेंस
को
पकड़
लिया।
Recommended Video
राजस्थान
से
शराब
भरकर
मुरैना
आ
रही
थी
एंबुलेंस
शराब
तस्करों
ने
शराब
की
तस्करी
के
लिए
एंबुलेंस
का
इस्तेमाल
किया।
शराब
तस्कर
एंबुलेंस
में
राजस्थान
से
अवैध
शराब
भरकर
मुरैना
ला
रहे
थे।
शराब
की
तस्करी
कर
रही
एंबुलेंस
जब
मुरैना
पहुंची
तो
पुलिस
ने
उसे
मुखबिर
की
सूचना
पर
से
पकड़
लिया।
इसके
साथ
ही
पुलिस
ने
शराब
तस्करी
कर
रहे
दो
आरोपियों
को
भी
गिरफ्तार
कर
लिया।
एंबुलेंस
में
110
पेटी
अवैध
शराब
मिली
है।
ग्वालियर
से
चोरी
की
गई
थी
एंबुलेंस
मुरैना
पुलिस
ने
पकड़े
गए
दोनों
आरोपियों
से
पूछताछ
की
तो
उन्होंने
इस
बात
को
कबूल
किया
कि
जिस
एंबुलेंस
में
को
शराब
की
तस्करी
कर
रहे
थे
वह
एंबुलेंस
उन्होंने
ग्वालियर
से
चोरी
की
थी।
इसके
साथ
ही
आरोपी
ने
इस
बात
को
भी
कबूल
किया
कि
एक
कार
को
भी
उन्होंने
लूटा
था
यह
कार
भी
पुलिस
ने
आरोपियों
से
जप्त
कर
ली
है।
ये
भी
पढ़ें-Gwalior
news:
पटाखा
चलाने
से
मना
किया
तो
बाराती
चलाने
लगे
गोलियां