मुरादाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ट्रेन में टॉयलेट गया जवान इधर ऑटोमेटिक राइफल के मैगजीन और कारतूस ले गया चोर

Google Oneindia News

Moradabad neews, मुरादाबाद। रेलवे और आर्मी इंटेलिजेंस में उस समय हडकंप मच गया जब सेना की स्पेशल ट्रेन से किसी ने जवान की पेटी से ऑटोमैटिक राइफल के 180 कारतूस गायब कर दिए। वहीं घटना के बाद जब सेना के जवान जीआरपी में रिपोर्ट लिखाने पहुंचे तो जिस प्लेटफॉर्म पर आर्मी स्पेशल ट्रेन खड़ी थी, उस प्लेटफॉर्म पर सीसीटीवी ही काम नहीं कर रहे थे। फ़िलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है। घटना मंगलवार की है। वहीँ इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं।

लखनऊ जा रही थी ट्रेन

लखनऊ जा रही थी ट्रेन

जानकारी के मुताबिक, सेना की स्पेशल ट्रेन जम्मू से चलकर लखनऊ जा रही थी। मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर वो प्लेटफार्म नंबर तीन पर आकर खड़ी हुई। इस बीच कोच में सवार एसएसबी के जवान की किसी ने जैकेट गायब कर दी। जैकेट की जेब में चार मैगजीन और 100 कारतूस थे। ट्रेन चलने के बाद जवान ने जब जैकेट गायब देखी तो उसके होश उड़ गये। उसने फौरन ही कम्पनी कमांडर को जानकारी दी और ट्रेन की तलाशी ली लेकिन कारतूसों का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद जब ट्रेन बरेली के सीबी गंज पहुंची तो कमांडर कोच के एएसएम और जवान को मुरादाबाद भेजकर रिपोर्ट दर्ज कराने भेजा।

छानबीन शुरू

छानबीन शुरू

इंस्पेक्टर जीआरपी पंकज पन्त ने बताया कि एसएसबी 70वीं वाहिनी के एएसआई अनिल कुमार ने 180 कारतूस गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसके मुताबिक जब वो सीट पर जैकट छोड़कर टॉयलेट करने गया इसी बीच किसी ने जैकेट गायब कर दी। छानबीन की जा रही है। वहीँ जानकारी के बाद जब जीआरपी टीम मौके पर पहुंची तो रेलवे ट्रैक के किनारे जैकेट का कपड़ा तो फटा हुआ मिला है लेकिन कारतूस बरामद नहीं हुए हैं। इसके साथ ही प्लेटफार्म नम्बर 2 के सीसीटीवी भी खराब मिले। जिससे पता नहीं चल सका कि आखिर कारतूस कौन ले गया।

एजेंसियां अलर्ट

एजेंसियां अलर्ट

वहीं आर्मी स्पेशल ट्रेन से सेना के कारतूस गायब होने के बाद सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो गयीं हैं क्योंकि आम अपराधी इन कारतूसों को इस्तेमाल नहीं कर सकते। इसलिए इसे बड़ी साजिश भी माना जा रहा है। मुरादाबाद और आसपास के इलाके में कई आतंकी स्लीपर मॉड्यूल होने के संदेह हैं। पिछले सप्ताह एनआईए ने अमरोहा से कुछ संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार भी किया जबकि कई रडार पर हैं।

ये भी पढ़ें-अयोध्या में मंदिर तोड़ने की नोटिस का विरोध, AAP की 'भाजपा भगाओ भगवान बचाओ' यात्रा

Comments
English summary
Bullets of army automatic rifle theft from train in Moradabad
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X