मिर्जापुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Fire in Pandal : मिर्जापुर में भी हो जाता भदोही जैसा हादसा, पंडाल में बने 'मिसाइल मॉडल' में रात में लगी आग

मिर्जापुर जिले के कछवा इलाके में बने दुर्गा पूजा पंडाल में सोमवार की रात्रि में आग लग गई, संयोग अच्छा था कि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया जिससे किसी प्रकार की बड़ी क्षति हीं हुई

Google Oneindia News

मिर्जापुर, 04 अक्टूबर : भदोही जनपद में पंडाल में आग लगने के दूसरे दिन ही मिर्जापुर जनपद के कछवा इलाके में सोमवार की रात में एक पंडाल में आग लग गई। संयोग अच्छा था कि वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों और समिति के लोगों का ध्यान उस पर गया और तत्काल आग पर काबू पा लिया। हालांकि महाष्टमी पर काफी संख्या में श्रद्धालु पंडाल में दर्शन करने के लिए पहुंचे थे और आग लगने के चलते वहां अफरा-तफरी मच गई थी। इलाकाई पुलिस द्वारा बताया गया कि पंडाल में बनाए गए मिसाइल मॉडल में आग लगी थी। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे कोई क्षति नहीं हुई।

समिति ने कहा किसी ने फेंक दिया था सिगरेट

समिति ने कहा किसी ने फेंक दिया था सिगरेट

मालूम हो कि मिर्जापुर जनपद के कछवा इलाके में शंकर कल्याण समिति द्वारा मां दुर्गा पूजा पंडाल बनवाया गया था। पंडाल को आकर्षक बनाने के लिए पंडाल के बाहर की तरफ ऊपरी हिस्से में मिसाइल का मॉडल बनवाया गया था। यह मॉडल मिसाइल की तरह घूम रहा था। समिति के लोगों ने बताया कि सीसीटीवी देखने पर पता चला कि कोई अज्ञात व्यक्ति सिगरेट पीने के बाद उसे मिसाइल मॉडल के पर फेंक दिया था। सिगरेट के चलते ही मिसाइल के मॉडल में आग लग गई। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है।

गुफा नुमा पंडालों को पुलिस ने कराया बंद

गुफा नुमा पंडालों को पुलिस ने कराया बंद

भदोही में बनाई गई गुफा नमा पंडाल में आग लगने की घटना को देखते हुए वाराणसी और मिर्जापुर क्षेत्र में जितने भी गुफा नुमा पंडाल बनाए गए थे सभी को बंद करा दिया गया। वाराणसी जिले के बुलानाला इलाके में मां वैष्णो देवी की गुफा की आकृति में बनाए गए पंडाल को सोमवार को वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस द्वारा बंद करा दिया गया। समिति के लोगों ने बताया कि पंडाल को हर साल इसी आकृति में बनाया जाता था। जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन होता था। आयोजन समिति द्वारा बताया गया कि पंडाल में सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए थे, हालांकि पुलिस द्वारा जो निर्णय लिया गया है उसका स्वागत करते हैं। इसी तरह मिर्जापुर के पक्की सराय में कन्जेस्टेड स्थान पर बनाए गए पंडाल को भी पुलिस द्वारा बंद करा दिया गया।

घटना को नहीं भूल पा रहे हैं भदोही के लोग

घटना को नहीं भूल पा रहे हैं भदोही के लोग

मालूम हो कि भदोही जिले के औराई थाना अंतर्गत नरथुआ में तालाब किनारे बनाए गए दुर्गा पूजा पंडाल में रविवार रात में आग लग गई थी। आग लगने के चलते 67 लोग घायल हो गए जिसमें 2 बच्चों और 3 महिलाओं की मौत हो चुकी है। वहीं अन्य घायलों को वाराणसी, प्रयागराज और भदोही के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। भदोही के लोगों ने बताया कि पंडाल में आग लगने वाली हृदय विदारक घटना को वे कभी नहीं भूल सकते हैं। वहीं पुलिस द्वारा इस मामले में समिति से जुड़े लोगों सहित 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उनकी तलाश की जा रही है।

भदोही हादसा : छोटी सी गलती से हुआ बड़ा हादसा, सबकुछ जल गया लेकिन मूर्ति सुरक्षितभदोही हादसा : छोटी सी गलती से हुआ बड़ा हादसा, सबकुछ जल गया लेकिन मूर्ति सुरक्षित

Comments
English summary
fire broke out in the pandal in MirzapurAfter Bhadohi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X