मेरठ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कई प्रदेशों के युवाओं की ज़िंदगी से हो रहा था खिलवाड़, लाखों का नकली प्रोटीन पाउडर और एनर्जी ड्रिंक बरामद

Fake Protein Powder : मुखबिर की सटीक सूचना पर इस्लामाबाद के ताला फैक्ट्री पर एक मकान में छापा मारा, जहां पुलिस ने देखा कि भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनियों का प्रोटीन तैयार किया जा रहा है।

By Neeraj Shukla
Google Oneindia News
Meerut gang manufacturing fake protein powder and energy drink worth lakhs recovered

उत्तर प्रदेश पुलिस ने मेरठ के एक मकान से बड़ी-बड़ी नामी कंपनियों के डुप्लीकेट प्रोटीन पाउडर बनाने वाले एक गिरोह को धर दबोचा है। इस छापेमारी में भारी मात्रा में नकली प्रोटीन, खाली डिब्बे और प्रोटीन बनाने का मटेरियल बरामद किया है। वहीं पुलिस ने इस गिरोह के 3 लोगों को मौके से गिरफ्तार भी किया है। जानकारी अनुसार पकडे गए नकली प्रोटीन की कीमत लगभग 8 लाख 50 हजार रुपए के आसपास है। बताया जा रहा है कि मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र के इस्लामाबाद में यह अवैध गोरख-धंधा काफी समय से चालू था।

छापेमारी में लाखों का नकली प्रोटीन और एनर्जी ड्रिंक बरामद

छापेमारी में लाखों का नकली प्रोटीन और एनर्जी ड्रिंक बरामद

बता दें कि मेरठ के इस्लामाबाद में वजाहद राणा के मकान में फैक्ट्री डालकर, वहां नकली प्रोटीन पाउडर और एनर्जी ड्रिंक बनाने का काम किया जा रहा था। पुलिस टीम ने इस सूचना पर गुरुवार रात दबिश देकर आरोपी आयाम राणा, वजह निशान की गिरफ्तारी की। साथ ही करीब 200 डिब्बे नकली प्रोटीन पाउडर और 400 एनर्जी ड्रिंक बरामद की गई है। वहीं पुलिस ने छापेमारी के दौरान सभी प्रोटीन एनर्जी ड्रिंक को अपने कब्जे में ले लिया है। जिसके बाद पकडे गए माल को छोटे हाथी में भरकर रुड़की के लिए भेजा गया। गौरतलब है कि कुछ बड़े ब्रांड के रैपर बनाकर उनके नाम पर पैकिंग कर नकली प्रोटीन पाउडर व एनर्जी ड्रिंक सप्लाई किया जा रहा था।
कई प्रदेशों में हो रही थी इसकी सप्लाई
वहीं आरोपियों ने यह भी बताया कि इस नकली प्रोटीन पाउडर व एनर्जी ड्रिंक को दिल्ली, यूपी, एनसीआर और उत्तराखंड के कई जिलों में सप्लाई किया जा रहा था। उन्होंने यह भी बताया कि वह पहले इस नकली प्रोटीन पाउडर व एनर्जी ड्रिंक को दिल्ली में बनाते थे, लेकिन वहां पुलिस की सख्ती के कारण आरोपियों ने मेरठ को नया ठिकाना बनाया और यही से वे अपने इस काम को अंजाम दे रहे थे।

युवाओं की जान के साथ खिलवाड़

युवाओं की जान के साथ खिलवाड़

थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी के क्षेत्र में ब्रांडेड कंपनियों का नकली प्रोटीन बनाकर बेचा जा रहा है और युवाओं की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर इस्लामाबाद के ताला फैक्ट्री पर एक मकान में छापा मारा, जहां पुलिस ने देखा कि भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनियों का प्रोटीन तैयार किया जा रहा है। पुलिस ने मौके से 8 लाख 50 हजार का प्रोटीन बरामद किया है और 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। वही आप बरामद माल का सैंपल लिया गया है और फॉरेंसिक लैब में जांच के लिए भिजवाया गया है। साथ ही एफडीए की टीम से भी सैंपल कराया जा रहा है, जिसे एफडीए की टीम अपने स्तर पर जांच के लिए भेजेगी।

जल्द पूरे गैंग का होगा खुलासा

जल्द पूरे गैंग का होगा खुलासा

ईशान वजाहत और अयान से पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि ब्रांडेड कंपनियों का नकली प्रोटीन यह लोग मेरठ समेत आसपास के इलाकों में सप्लाई कर मोटा मुनाफा कमा रहे थे। वह करीब पिछले 6 माह से इस गोरखधंधे को अंजाम दे रहे थे। पुलिस अनुसार उन्होंने अब इनके बाकी नेटवर्क की तलाश शुरू कर दी है, और जल्द पूरे गैंग का खुलासा हो जाएगा।
पहले भी एसटीएफ के द्वारा हो चुकी है छापेमारी
आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं हैं जिसमे युवाओं की ज़िंदगी से खिलवाड़ किया। तकरीबन 1 साल पहले मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के सुकुमार नगर में एक जगह एसटीएफ ने छापेमारी की थी और बॉडी बनाने के नाम पर नकली प्रोटीन को ब्रांडेड बताकर बेचने वाले जालसाज को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। आरोपियों ने कबूला था कि 1 साल में करीब 50 हजार से ज्यादा डिब्बों का माल दिल्ली मेरठ से पूरे देश में सप्लाई किया गया था। यूपी के अलावा पंजाब हरियाणा और दिल्ली में भी यह माल भरी मात्रा में सप्लाई किया गया था।

Recommended Video

नकली सप्लीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़, युवाओं की नशों में घोला जाना था 8 लाख का जहर
नकली प्रोटीन पाउडर और एनर्जी ड्रिंक से क्या होता है नुकसान

नकली प्रोटीन पाउडर और एनर्जी ड्रिंक से क्या होता है नुकसान

वही जब इस संबंध में मेंबर ऑफ इंटरनेशनल मेडिकल सोसायटी (AKMH) के डॉ रहीम सिद्दीकी से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि नकली प्रोटीन पाउडर व एनर्जी ड्रिंक का इस्तेमाल करने से हार्ट अटैक, ब्लड प्रेशर, लिवर डैमेज, पाचन क्रिया में परेशानी और किडनी डैमेज जैसे जानलेवा समस्याएं हो सकती है। साथ ही उन्होंने बताया कि ज्यादा दिनों तक इस नकली प्रोटीन का इस्तेमाल करने पर लोगों की जान तक जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि हमें इन प्रोटीन पाउडर व एनर्जी ड्रिंक का इस्तेमाल करते समय बेहद ही सावधानी बरतनी चाहिए।

Meerut : अपराधियों सावधान ! लोकेशन भी ट्रैक करेगी और गोली भी दागेगी पुलिस की ये हाईटेक लाठी Meerut : अपराधियों सावधान ! लोकेशन भी ट्रैक करेगी और गोली भी दागेगी पुलिस की ये हाईटेक लाठी

Comments
English summary
Meerut gang manufacturing fake protein powder and energy drink worth lakhs recovered
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X