बकरीद से पहले बकरों को पिलाई जा रही बीयर, वीडियो वायरल
मेरठ। बकरीद का त्यौहार आने वाला है। ऐसे में बकरों की खरीद-फरोख्त के लिए तैयारी शुरू हो गई है। बाजारों में एक से बढ़कर एक सुंदर बकरे लाए जा रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर बकरों को बीयर पिलाने का वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो मेरठ के लिसाड़ी गेट का बताया जा रहा है। इस वीडियो में तीन लोग एक मकान की छत पर बकरों को बोतल से बीयर पिला रहे हैं।

वीडियो शेयर कर की कार्रवाई की मांग
वीडियो वायरल करने वाले युवक ने लिखा है, मैं शाहपीर गेट का रहने वाला है। बकरीद पर लाए गए बकरों को कुछ लोग बीयर पिला रहे हैं। वीडियो शेयर किया, जिसमें एक मकान की छत पर तीन लोग कुछ बकरों को लेकर खड़े हैं और इन बकरों को बीयर पिला रहे हैं। इस दौरान एक युवक की नजर कैमरे पर पड़ जाती है, जिसके बाद वह बकरे को बीयर पिलाना बंद कर देता है। वीडियो को वायरल करते हुए युवक ने इन लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।

मोटी कमाई के लिए बकरों पर अत्याचार
आरोप लगाया है कि बकरीद पर जिनकी कुर्बानी दी जाती है, उन्हें इस तरह से बीयर और बाकी चीजें दी जा रही हैं। लोगों का कहना है कि बकरीद पर तगड़े दिखने वाले बकरों की डिमांड ज्यादा होती है। वजन बढ़ाने और उन्हें मोटा-ताजा दिखाने के लिए कुछ लोग बीयर पिला देते हैं। मोटी कीमत के लिए बकरों के मुंह में पाइप लगाकर पेट में पानी भर दिया जाता है।

बता दें, आगरा: दामाद को बदमाश बताकर सरेआम करवाई पिटाई, भीड़ ने तोड़ दिए दोनों हाथ