सीएम Yogi Adityanath आज मथुरा दौरे पर, जानिए मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
Yogi Adityanath News, मथुरा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मथुरा दौरे पर रहेंगे। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ श्रीबांके बिहारी मंदिर में दर्शन और पूजन भी करेंगे। तो कई विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे। सीएम अपने इस पांच घंटे 10 मिनट के कार्यक्र के दौरान संतों से मुलाकात सहित विभिन्न कार्यक्रमों में सामिल होंगे। वहीं, सीएम योगी के आगमन से पहले कमिश्नर अमित गुप्ता और एडीजी राजीव कृष्णा ने सुरक्षा व्यवस्थाओं की निरीक्षण किया।

कमिश्नर अमित गुप्ता और एडीजी राजीव कृष्णा ने सीएम के कार्यक्रम से जुड़े सभी स्थल, रास्ते और हेलीपेड का जायजा लिया। जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज यानी रविवार को 11 बजे पवन हंस हेलीपैड पर पहुंचेंगे। सीएम यहां कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक की शुरुआत करने के साथ देवराहा बाबा घाट व प्रवेशद्वार समेत 411 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। ठा. बांके बिहारीजी के दर्शन, संतों से मुलाकात के साथ उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद की बैठक लेंगे। सीएम के पूरे कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शनिवार को मंडलायुक्त अमित गुप्ता, एडीजी राजीवकृष्ण, आइजी ए सतीश गणेश ने कार्यक्रम और मेलाक्षेत्र का निरीक्षण कर अधीनस्थों के साथ बैठक की।
सीएम का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
11:00 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पवन हंस हेलीपैड पहुंचेंगे।
11:15 बजे श्रीबांकेबिहारी मंदिर में दर्शन, पूजा-अर्चना करेंगे।
11:35 बजे स्वामी ज्ञानानंद महाराज के आश्रम जाएंगे
12:15 बजे पर्यटन सुविधा केंद्र पर संतों से मुलाकात करेंगे।
01:10 बजे ब्रज तीर्थ विकास परिषद की बैठक में भाग लेंगे।
02:15 बजे संत विजय कौशल महाराज के आश्रम जाएंगे।
2:50 बजे मेला स्थल पर पहुंचेंगे, विकास योजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण और संबोधन का कार्यक्रम।
03:45 बजे बाबा देवरहा यमुना घाट पर आरती करेंगे।
04:10 बजे लखनऊ के लिए करेंगे प्रस्थान।