महाराष्ट्र न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'अब मेरे सारे शक दूर हो गए...', शरद पवार के मुस्लिमों वाले बयान पर Vivek Agnihotri का पलटवार

विवेक अग्निहोत्री ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें शरद पवार ने कहा था कि देश में अहम योगदान देने के बावजूद अल्पसंख्यकों को उनका उचित हिस्सा नहीं मिल रहा है।

Google Oneindia News

विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri): 'द कश्मीर फाइल्स' को मिली सफलता के बाद से ही फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। कभी मुंबई में करीब 18 करोड़ रुपए का घर खरीदने को लेकर तो कभी अपने बयानों की वजह से विवेक अग्निहोत्री मीडिया में छाए रहते हैं। अब विवेक अग्निहोत्री ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें शरद पवार ने कहा था कि देश में अहम योगदान देने के बावजूद अल्पसंख्यकों को उनका उचित हिस्सा नहीं मिल रहा है। विवेक अग्निहोत्री ने शरद पवार के इस बयान पर जवाब देते हुए कहा है कि अब उनके सारे शक दूर हो गए।

'मैं मुंबई आया, तो शरद पवार यहां के राजा थे'

'मैं मुंबई आया, तो शरद पवार यहां के राजा थे'

विवेक अग्निहोत्री ने रविवार को ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं जब मुंबई आया था, तो शरद पवार जी यहां के राजा थे। हर राजा की तरह उनकी पार्टी भी यहां टैक्स वसूलती थी। बॉलीवुड के बहुत सारे कलाकारों ने खुशी-खुशी इस टैक्स में अपना योगदान दिया। और, बदले में बॉलीवुड के इन कलाकारों को अपनी खुद की हुकूमत कायम करने की छूट मिली। मैं हमेशा यही सोचकर हैरान होता था कि आखिर ये कौन लोग थे। लेकिन, शरद पवार के इस बयान के बाद अब मेरे सारे शक दूर हो गए।'

शरद पवार ने क्या कहा था

शरद पवार ने क्या कहा था

आपको बता दें कि शनिवार को नागपुर में 'विदर्भ मुस्लिम बौद्धिक मंच' की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में शरद पवार ने कहा, 'बॉलीवुड में सबसे बड़ा योगदान मुस्लिम समुदाय ने दिया है और इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। बॉलीवुड को टॉप पर ले जाने में भी मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा योगदान है। आज चाहे कला हो, लेखन हो या कविता हो, उर्दू भाषा के तौर पर सबसे ज्यादा अल्पसंख्यकों का योगदान सबसे ज्यादा है। लेकिन, इसके बावजूद अल्पसंख्यकों को उनका उचित हिस्सा नहीं मिल रहा।'

ये भी पढ़ें- आदिपुरुष के टीजर पर आग बबूला रामायण के राम, बोले क्रिएटिव लिबर्टी के नाम पर धर्म का मजाक ना बनाएंये भी पढ़ें- आदिपुरुष के टीजर पर आग बबूला रामायण के राम, बोले क्रिएटिव लिबर्टी के नाम पर धर्म का मजाक ना बनाएं

'जब तक किंग, बादशाह और सुल्तान हैं, बॉलीवुड डूबता रहेगा'

'जब तक किंग, बादशाह और सुल्तान हैं, बॉलीवुड डूबता रहेगा'

गौरतलब है कि विवेक अग्निहोत्री इससे पहले भी बॉलीवुड में कुछ कलाकारों की कथित हुकूमत को लेकर आवाज उठाते रहे हैं। हाल ही में विवेक अग्निहोत्री ने बयान दिया था कि जब तक हमारी फिल्म इंडस्ट्री में किंग, बादशाह और सुल्तान हैं, तब तक बॉलीवुड डूबता रहेगा। विवेक अग्निहोत्री का ये बयान उस वक्त आया, जब बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में बुरी तरह फ्लॉप हो गईं। विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि बॉलीवुड को लोगों की कहानियों के साथ लोगों की इंडस्ट्री बनाइए और अगर ऐसा हुआ तो बॉलीवुड पूरी दुनिया की फिल्म इंडस्ट्री पर राज करेगा।

English summary
The Kashmir Files Director Vivek Agnihotri Reaction On Sharad Pawar Statement About Muslims
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X