महाराष्ट्र न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Aryan Khan केस में नवाब मलिक ने किए कई विस्फोटक दावे- 'क्रूज पर रेड के दौरान अंतरराष्ट्रीय माफिया भी मौजूद था'

Google Oneindia News

मुंबई, 27 अक्टूबर: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस में एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने आज फिर से कई विस्फोटक दावे किए हैं। उन्होंने कहा है कि जिस दिन क्रूज पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की रेड पड़ी थी, वहां पर एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया भी मौजूद था। उन्होंने आरोप लगाया है कि एनसीबी ने कुछ चुनिंदा लोगों को ही गिरफ्तार किया, जबकि उस अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया को छोड़ दिया। गौरतलब है कि नवाब मलिक आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से ही एनसीबी और इसके जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर ताबड़तोड़ आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने उनपर कई निजी आरोप भी लगाए हैं और आज भी यह सिलसिला उन्होंने बरकरार रखा है।

Recommended Video

Sameer Wankhede News: Nawab Malik बोले- समीर वानखेड़े का Drugs Mafia से Connection | वनइंडिया हिंदी
'क्रूज पर रेड के दौरान अंतरराष्ट्रीय माफिया भी मौजूद था'

'क्रूज पर रेड के दौरान अंतरराष्ट्रीय माफिया भी मौजूद था'

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने आज बहुत ही गंभीर आरोप मढ़ दिया है। उन्होंने दावा किया है कि इस महीने की शुरुआत में जब मुंबई के तट पर क्रूज पार्टी पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने नशेड़ियों को पकड़ने के लिए और ड्रग रैकेट का भांडापोड़ करने के लिए छापा मारा था तो वहां एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया भी मौजूद था, लेकिन एनसीबी के अधिकारियों ने उसे जानबूझकर छोड़ दिया और कुछ चुनिंदा लोगों को ही गिरफ्तार किया। बता दें कि इस मामले में एनसीबी ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे समेत कुल 20 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें से दो को कल जमानत मिल चुकी है और आर्यन खान को रिहा करवाने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट में वकीलों की एक भारी-भरकम टीम लगी हुई है।

वानखेड़े की कॉल डिटेल की जांच होग- नवाब मलिक

वानखेड़े की कॉल डिटेल की जांच होग- नवाब मलिक

यही नहीं नवाब मलिक ने विजिलेंस कमिटी (जो समीर वानखेड़े पर लगे वसूली के आरोपों की जांच कर रही है) से मांग की है कि वह समीर वानखेड़े समेत आर्यन खान ड्रग मामले में गवाह प्रभाकर सेल, किरण गोसावी और वानखेड़े के ड्राइवर माणे के कॉल डिटेल की भी जांच करे। उन्होंने कहा है, 'एनसीबी कह रही है कि उसकी जांच इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस के आधार पर है......मैं विजिलेंस कमिटी से मांग करता हूं कि समीर वानखेड़े, प्रभाकर सेल, किरण गोसावी और समीर वानखेड़े के ड्राइव माणे की कॉल डिटेल रिकॉर्ड निकाले। अगर इलेक्ट्रॉनिक जांच की जाती है, तो सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा।'

तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा- नवाब मलिक

तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा- नवाब मलिक

इतना ही नहीं नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर निजी हमलों का दौर आज भी जारी रखा है। उन्होंने दावा किया है कि "जो मैंने निकाहनामा या बर्थ सर्टिफिकेट डाला है अगर वह गलत साबित हो जाएं तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा.....मंत्री पद छोड़ दूंगा.......मैं नहीं कहता कि वह (वानखेड़े) नौकरी छोड़ दें.....कम से कम आ के जनता से माफी मांग लें कि ये चीज सही है....मैंने उसे टेंपर किया है...मैं उनसे नौकरी से इस्तीफा दो ये नहीं कहता। लेकिन, नौकरी तो जाएगी कानून के तहत।"

नवाब मलिक के खिलाफ पीआईएल दायर

नवाब मलिक के खिलाफ पीआईएल दायर

इस बीच बॉम्बे हाई कोर्ट में एक जनहित यात्रा दायर की गई है, जिसमें एनसीपी नेता नवाब मलिक को एनसीबी और उसके जोनल डायरेक्टर के खिलाफ टिप्पणियों पर रोक लगाने की गुहार लगाई गई है, जिससे एजेंसी और उसके अधिकारियों का मनोबल कमजोर पड़ सकता है। पीआईएल में आरोप लगाया गया है कि मलिक यह सब एजेंसी, इसके जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और उनके परिवार वालों का मनोबल गिराने के मकसद से कर रहे हैं। यह पीआईएल वकील अशोक साराओगी के जरिए दायर की गई है।

इसे भी पढ़े- 'समीर वानखेड़े का पहला निकाहनामा', नवाब मलिक ने ट्विटर पर फोटो जारी कर लगाया नया आरोप

Comments
English summary
Nawab Malik made many explosive claims in Aryan Khan case- International mafia was also present during raid on cruise
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X