महाराष्ट्र न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

महाराष्ट्र में मंगलवार को मिले कोरोना के 18466 नए मामले, मुंबई में 10 हजार का आंकड़ा पार

Google Oneindia News

मुंबई, जनवरी 04। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना के मामले मंगलवार को एकबार फिर बढ़कर सामने आए हैं। मुंबई में हर दिन कोरोना के नए केस में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, मुंबई में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 10860 मामले सामने आए हैं, जबकि 2 मरीजों की संक्रमण के कारण मौत हो गई है। सोमवार के मुकाबले नए मरीजों की संख्या में 34 फीसदी का इजाफा 24 घंटे के अंदर हो गया है। सोमवार को ये आंकड़ा 8082 था।

Maharashtra corona update

89 फीसदी मरीजों के अंदर नहीं मिले लक्षण

मुंबई में मंगलवार को जो केस सामने आए हैं, उनमें 89 फीसदी मरीज ऐसे हैं, जिनके अंदर कोई लक्षण नहीं थे। मुंबई में पिछले 24 घंटे के अंदर करीब 50 हजार लोगों का टेस्ट किया गया, जिसमें से 10 हजार मरीज पॉजिटिव निकले। इनमें से 834 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। इनमें से 52 को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।

महाराष्ट्र में कोरोना का आज का आंकड़ा

वहीं बात करें पूरे महाराष्ट्र की तो कल के मुकाबले नए मरीजों की संख्या में बहुत भारी बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र के अंदर 18,466 नए केस मिले हैं, जबकि पूरे राज्य में 20 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। सोमवार को नए मामलों की संख्या 12160 थी। वहीं 11 मरीजों की मौत हुई थी। राज्य के अंदर 66308 एक्टिव केस हैं। वहीं ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या 653 पहुंच गई है। इनमें से 259 ठीक हो गए हैं।

कोरोना की सुनामी का भी सामन करने को तैयार- मुंबई मेयर

आपको बता दें कि मुंबई में कोरोना की इस स्थिति के बीच मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा है कि अगर मुंबई में कोरोना की सुनामी भी आ जाती है तो हम उसके लिए भी तैयार हैं, हमारा सिस्टमम कोरोना के किसी भी वेरिएंट और किसी भी लहर का सामना करने को तैयार है। आपको बता दें कि रोजाना महाराष्ट्र के कुल मामलों में 70 फीसदी केस मुंबई से ही सामने आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: मुंबई: BMC ने जारी की सीलिंग की नई गाइडलाइन, 20% से अधिक मिले मरीज तो पूरी बिल्डिंग होगी सीलये भी पढ़ें: मुंबई: BMC ने जारी की सीलिंग की नई गाइडलाइन, 20% से अधिक मिले मरीज तो पूरी बिल्डिंग होगी सील

English summary
Maharashtra report 18466 new covid cases in last 24 hours
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X