महाराष्ट्र न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शिवसेना सांसद भावना गवली के करीबी सईद पर ED की कार्रवाई, 3.75 करोड़ की संपत्ति जब्त

Google Oneindia News

मुंबई, 25 नवंबर: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महाराष्ट्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए सईद खान की 3.75 करोड़ रुपए की सपंत्ति को जब्त किया है। ईडी की ओर से कहा गया है कि सईद खान से संबंधित 3.75 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति को अस्थायी रूप से उसने अटैच किया है। सईद पर महिला उत्कर्ष प्रतिष्ठान (धारा 8 कंपनी) के पैसे का कथित तौर पर गबन करने के मामले में ये कार्रवाई हुई है। ये मामला करीब 18 करोड़ रुपए की अनियमितता का बताया गया है।

ed

सईद को शिवसेना की सांसद भावना गवली का करीबी बताया गया है। गवली महाराष्ट्र के यवतमाल-वाशिम लोकसभा सीट से सांसद हैं। सईद को महिला उत्कर्ष प्रतिष्ठान ट्रस्ट के पैसे का गबन करने के मामले में इसी साल सितंबर में ईडी ने गिरफ्तार किया था।

शिवसेना की दिग्गज नेता और कई बार की सांसद भावना गवली और उनके ट्रस्ट पर कई तरह की अनियमितता के आरोप हैं। ईडी भावना को भी कई बार पूछताछ के लिए बुला चुकी है, हालांकि वो पेश नहीं हुई हैं। इस साल अगस्त में ईडी की टीम ने भावना गवली के घर और दफ्तर पर छापेमारी भी की थी। उनके खिलाफ चल रहे मनी लॉन्ड्रिंग के इस मामले में ईडी ने तीन बार उनको समन भेज चुकी है।

हाल ही में ईडी ने भावना गवली को तीसरा समन भेजा था। जिस पर संसद के शीतकालीन सत्र और समन देरी से मिलने का हवाला देते हुए गवली पेश नहीं हुईं। उन्होंने जांच एजेंसी से 15 दिन का और समय मांगा है। इससे पहले भी ईडी गवली को दो बार समन भेज चुकी है लेकिन चिकनगुनिया से पीड़ित होने का हवाला देकर वे ईडी के सामने पेश नहीं हुईं थीं।

ईडी का दावा है कि भावना गवली ने अन्य के साथ मिलकर महिला उत्कर्ष प्रतिष्ठान ट्रस्ट को कंपनी में बदला और उसकी 18.18 करोड़ की संपत्ति पर कब्जा कर लिया। ट्रस्ट की करोड़ों की संपत्तियां भी कंपनी के हवाले कर दी गईं।

नवजोत सिद्धू ने बोला चन्नी सरकार पर हमला, भूख हड़ताल पर बैठने की धमकीनवजोत सिद्धू ने बोला चन्नी सरकार पर हमला, भूख हड़ताल पर बैठने की धमकी

Comments
English summary
ED provisionally attached immovable 3.75 Crore asset belonging to Saeed khan close aide of ShivSena MP Bhavana Gawali
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X