मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

MP: गजब का मह‍िला सशक्‍त‍िकरण! पंच-सरपंच मह‍िलाओं के बदले देवर, पत‍ि, प‍िता ले रहे शपथ

Google Oneindia News

सागर, 5 अगस्‍त। बुंदेलखंड में जब-तब अजब-गजब मामले सामने आते रहते हैं। ताजा मामला पंचायती राज में गांव की सरकार में मह‍िला सशक्‍त‍िकरण की खुलेआम धज्‍ज‍ियां उड़ाने का सामने आया है। यहां पर जैसीनगर और हटा इलाके में दो पंचायतों ने गजब ही कर डाला। यहां मह‍िलाएं पंच और सरपंच चुनी गई, लेक‍िन शपथ उनके पत‍ि, देवर और प‍िता ने ले डाली। जी हां! यह ब‍िलकुल सच है, जीती मह‍िलाएं और पर‍िवार के पुरुषों ने उनके एवज में पद एवं गोपन‍ीयता की शपथ ले डाली।

संव‍िधान का मजाक बना रहे जनप्रत‍िन‍िध‍ि के पर‍िजन

संव‍िधान का मजाक बना रहे जनप्रत‍िन‍िध‍ि के पर‍िजन

देश में सरकार एक तरफ महिला सशक्तिकरण के लिए ढेरों कार्यक्रम चला रही है जिसमें महिलाओं की भागीदारी बढ़ सके, लेकिन कुछ इलाकों में महिला सशक्तिकरण की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैँ। पूरा मामला सागर जिले के जैसीनगर विकासखंड की मुख्य ग्राम पंचायत जैसीनगर, जरुवाखेड़ा क‍ि मूंड़रा जहां गुरुवार को नवनिर्वाचित सरपंच, उप सरपंच और पंच का शपथ ग्रहण समारोह ग्राम पंचायत कार्यालय मे आयोजित किया गया।

10 मह‍िलाएं जीती, 7 के पर‍िजन ने ले डाली शपथ

10 मह‍िलाएं जीती, 7 के पर‍िजन ने ले डाली शपथ

सागर ज‍िले के जैसीनगर ग्राम पंचायत मे पंच सरपंच मिलाकर कुल 21 सदस्य निर्वाचित हुए हैं जिनमें से 10 महिलाएं पंच निर्वाचित हुई है, शपथ गृहण में 10 में से 3 महिलाएं उपस्थित रहीं और 1 महिला के देवर ने शपथ ली, 1 महिला के पिता ने शपथ ली और 2 महिला पंच के पतियों ने शपथ ली है। बाकि महिलाएं अनुपस्थित रहीं और बाकायदा महिलाओं की जगह देवर, पिता और पतियों को ग्राम पंचायत सचिव आसाराम साहू ने शपथ भी दिला दी। मामले में जब ग्राम पंचायत के सच‍िव आशाराम साहू से जानकारी चाही गई तो गोलमोल जवाब देकर बात को टालते नजर आए।

जरुवाखेड़ा क‍ि मूंड़रा में 10 महिलाएं, सभी के पत‍ि ने शपथ ली

जरुवाखेड़ा क‍ि मूंड़रा में 10 महिलाएं, सभी के पत‍ि ने शपथ ली

सागर ज‍िले की जरुवाखेड़ा की मूंड़रा ग्राम पंचायत में 20 मह‍िला पंचों में 10 मह‍िलाएं जीतकर आई हैं। इनके शपथ ग्रहण समारोह में एक भी मह‍िला पंच मौजूद नहीं थी। इन सभी के पत‍ियों ने पंचायत के कार्यालय में पहुंचकर अवैधान‍िक रुप से पंच के रुप में शपथ ली। पंचायत सच‍िव राजाराम चढार की मौजूगी में सहायक सच‍िव जयकुमार सोनी ने इन्‍हें शपथ द‍िलाई है।

दमोह ज‍िले में गैसाबाद में सरपंच के पत‍ि को शपथ द‍िला दी गई

दमोह ज‍िले में गैसाबाद में सरपंच के पत‍ि को शपथ द‍िला दी गई

दमोह ज‍िले के हटा व‍िकासखंड की ग्राम पंचायत गैसाबाद में भी सागर के जैसीनगर जैसा मामला सामने आया है। यहां पर संविधान को ताक पर रख कर सरपंच पति को शपथ दिला दी गई। जनपद पंचायत हटा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गैसाबाद का है। यहां से ललिता अहिरवार सरपंच पद पर निर्वाचित हुई हैं, लेकिन यहां पर ग्राम पंचायत सचिव धुनसिंह राजपूत ने महिला सरपंच के पति विनोद अहिरवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिला दी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस संबंध में अधिकारी कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं। कई अन्‍य जगहों से भी महिलाओं के स्थान पर उनके पतियों को शपथ दिलाने के मामले सामने आए हैं।

संव‍िधान के ख‍िलाफ है इस तरह का शपथ ग्रहण

संव‍िधान के ख‍िलाफ है इस तरह का शपथ ग्रहण

आपकी जानकारी के ल‍िए हम बताते चलें क‍ि भारत के संविधान में ऐसा कहीं उल्लेख नहीं है कि चुने हुए जनप्रतिनिधि की जगह प्रतिनिधि शपथ लें। यह बहुत बड़ी घोर लापरवाही जैसीनगर ग्राम पंचायत के अधिकारियों की सामने आई है। मामले में उच्च अधिकारि‍यों की गंभीरता और कार्रवाई पर लोगों की नजरें ट‍िकीं हैं।

Comments
English summary
Women became Panch-sarpanch, gave oath to husband, father and brother-in-law, flying flags of women empowerment
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X