मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Twitter Blue Tick एमपी के इन नेताओं का भी हुआ गोल! फिर आया वापस, सियासी गलियारों में ब्लू-ग्रे बैज की चर्चा

ब्लू टिक के जरिए अच्छे यूजर की कैटेगिरी में आने वालों को भी ट्वीटर ने आम यूजर्स की कैटेगिरी में ला खड़ा किया। मध्य प्रदेश की वीआईपी सियासी हस्तियां भी इससे अछूती नहीं रही।

Google Oneindia News
tweet tick

Twitter Blue Tick: ब्लू टिक के साथ ट्वीटर पर धमाल मचाने वाले सेलेब्रिटी और कई वीआईपी के बैज भी बदल गए। मध्य प्रदेश की सियासत में दखल रखने वाले ख़ास लोगों के अकाउंट से या बैज गायब हो गया या फिर ब्लू से ग्रे हुआ। हालांकि कुछ लोग इस बैज को वापस लेते जा रहे हैं।

shivraj singh digvijay singh kamal nath

Tweeter एलॉन मस्क के हवाले होते ही कंपनी ने कई बदलाव किए। इसमें यूजर्स को मिलने वाले बैजेस भी शामिल हैं। 20 अप्रैल की रात 12 बजे तक ब्लू टिक वाले यूजर्स का अगले दिन बैज बदल गया। इसमें मध्य प्रदेश के भी कई वीआईपी शामिल रहे।

vive tankha narottam mishra

चर्चित ऐसे यूजर्स जिनके फॉलोअर्स ज्यादा होने के साथ उनकी पोस्ट का इम्रेशन रेट ज्यादा रहा, उन्होंने ब्लू टिक हासिल कर लिया था। एमपी में सीएम शिवराज समेत बड़े सियासी चेहरों के ट्वीटर अकाउंट भी ब्लू थे। लेकिन 21 अप्रैल की सुबह लोगों ने इनके अकाउंट में बदलाव देखे।

shivraj singh kamal nath

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और पूर्व सीएम कमलनाथ के अकाउंट पर कोई भी बैज नजर नहीं आया। दोनों VIP के फॉलोअर्स में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त रही। फिर दोपहर बाद इनकी अकाउंट में भी चेंज मिला। ब्लू बैज नजर आने लगा। सोशल मीडिया पर अब कई कमेंट्स जारी हैं।

madhya pradesh

पार्टी के तौर पर भी एमपी बीजेपी-कांग्रेस के अकाउंट के बैज बदल गए। हालांकि यहां कांग्रेस ने ट्वीटर की नई पालिसी के तहत ब्लू टिक हासिल कर लिया हैं। लेकिन शुकवार की शाम तक बीजेपी का अकाउंट बिना किसी बैज के चलता रहा। यूजर्स सवाल कर रहे है कि क्या एमपी बीजेपी बिना बैज के ही इस अकाउंट को ऑपरेट करेगी।

blue tick

मंत्री नरोत्तम मिश्रा, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के अकाउंट पर भी कोई बैज नहीं हैं। राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा को ग्रे टिक जरुर हैं। ट्वीटर की नई पॉलिसी के हिसाब से अब ग्रे-ब्लू और दूसरे टिक के लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा। मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों वर्जन के लिए मंथली-ईयरली अलग-अलग फीस हैं।

social media

ये भी पढ़े- Twitter Blue Tick: एलन मस्क की 5 गलतियां, जिसने गिराई ट्विटर की साख

Comments
English summary
Twitter Blue Tick Removed From MP’s VVIPs later back blue grey badges on subscription price
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X