मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बुंदेलखंड के फुटेर चक में अफ्रीकन स्वाइन फीवर की दस्तक, 75 सुअरों की मौत

अफ्रीकन स्वाइन फीवर: टीकमगढ़ के फुटेर चक्र 1 व दो में सुअरों में अफ्रीकन स्वाइन फीवर की पुष्टि से दहशत, प्रशासन के अनुसार 75 सुअरों की संक्रमण से मौत। संक्रमित सुअरों को मारने के लिए टीम बनाई है।

Google Oneindia News
tikamgadh
बुंदेलखंड के टीकमगढ़ इलाके में अफ्रीकन स्वाइन फीवर का संक्रमण पहुंच गया है। यहां बीते दिनों एक-एक कर 75 सुअरों की मौत हो चुकी है। विटरनरी विभाग के अधिकारियों के अनुसार सुअरों में संक्रमण के बाद दो दिन में उनकी मौत हो रही है। विभाग इनके सैंपल लेकर जांच करा रहा है। करीब 17 सुअरों में संक्रमण मिलने के बाद इनको मारने व दफनाने का काम किया जा रहा है।

टीकमगढ़ जिले की बल्देवगढ़ तहसील क फुटेर चक्र-1 व 2 में सुअरों में अफ्रीकन स्वाइन फीवर का संक्रमण फैलने से दहशत फैली हुई है। विटरनरी विभाग, जिला प्रशासन और अन्य संबंधित विभाग यहां कंटोनमेंट एरिया बनाए हैं। पश ुचिकित्सा विभाग की टीम गांवों में डेरा जमाए हुए है। यहां डोर-टू-डोर सर्वे किया जा रहा। इस दौरान चार संक्रमित घूम रहे सुआरों को मारकर जमीन में दफनाया गया है। इस दौरान कैमिकल आदि डालकर संक्रमण नष्ट करने के उपाये किए गए हैं।

जानकारी देने से कतरा रहे ग्रामीण
बल्देवगढ़ एसडीएम सौरभ मिश्रा ने फुटेर चंक्र 1 में पहुंचकर कंटोनेमेंट जोन का निरीक्षण कर मैदानी जानकारी ली। इस दौरान इलाके के पशु पालक अपने जानवरों की जानकारी देने से कतरा रहे थे। सुअर पालक जानकारी छुपाने मे जुटे थे। इस पर एसडीएम ने उनको हिदायत देते हुए कहा कि संक्रमण गंभीर होता है। यदि जानकारी छुपाई गई तो संबंधित पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जितने सुअरों को संक्रमण के चलते मारा जा रहा है, उनका मुआवजा भी दिया जाएगा।

झज्जर MLA के भाई शिवराज को गिरफ्तार कर सागर लाई पुलिस, 420 के तहत मामला दर्ज, जेल भेजाझज्जर MLA के भाई शिवराज को गिरफ्तार कर सागर लाई पुलिस, 420 के तहत मामला दर्ज, जेल भेजा

इन इलाकों को सर्विलांस घोषित किया गया है
विभाग से मिली जानकारी अनुसार फुटेर चक 1-2 के अलावा आसपास के 9 किलोमीटर के अंदर आने वाले गांवों को सर्विलांस एरिया घोषित किया गया है। यहां वेटरनी विभाग की टीमें लगातार सर्वे कर रही हैं। इन में खरगापुर, शिवनगर, देवपुर, गुना, मातोल, खरो, पथरगुवां गेती, धर्मपुरा, टीला, बछोड़ा, मन पसार, रमपुरा, भेलसी, पठराई, नोरपारा औरचंद्रपुरा गांव शामिल है।

English summary
Panic has spread due to the spread of African swine fever infection in pigs in Footer Chakra-1 and 2 of Baldevgarh tehsil of Tikamgarh district. The Veterinary Department, District Administration and other related departments have created cantonment areas here.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X