मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सीरियल किलिंगः चौकीदारों की चौकसी में जुटी पुलिस, पूरा महकमा साइको किलर का सुराग लगाने में जुटा

Google Oneindia News

सागर, 1 सितंबर। मप्र के सागर में सीरियल किलर का खौफ है। नाइट ड्यूटी करने वाले सिक्योरिटी गार्ड, सुरक्षागार्ड और चौकीदार डरे हुए हैं। बीते चार दिन में तीन चौकीदारों की रात के अंधेरे में सोते समय हत्याएं कर दी गई हैं। पुलिस का पूरा महकमा सवालों के घेरे में हैं और पुलिस अधीक्षक से लेकर राजधानी तक हड़कंप है। खुद गृहमंत्री इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं, अधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं। एसपी ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि हत्यारे पर ईनाम घोषित किया गया है। पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाई है। सुरक्षा सर्विस देने वाली एजेंसियों से संपर्क किया जा रहा हैं। रात में ड्यूटी करने वाले चोकीदार, सुरक्षागार्डों से कहा गया है कि रात में सोयें नहीं। कोई भी संदिग्ध दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। दो मोबाइल नंम्बर 9479997610 एवं 7587600051 भी जारी किए गए हैं।

सीरियल किलिंगः चौकीदारों की चौकसी में जुटी पुलिस

पुलिस अधिक्षक तरुण नायक लगातार हो रही चौकीदारों की हत्या के बाद गुरुवार को मीडिया से मुखातिब हुए और हत्यारे को पकड़ने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा कर सभी से सतर्क रहने और कहीं से भी कोई जानकारी या सुराग मिलने, संदेही दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने की बात कही। एसपी ने बताया कि हत्यारे को पकड़वाने वाले को ईनाम दिया जाएगा। तीन हत्याओं के मामले में 10-10 हजार कुल 30 हजार रुपए इनाम घोषित किया गया हैं। उन्होंने शहर की तममा सुरक्षा एजेंसियों, एटीएम गार्ड एजेंसियों के प्रबंधन के साथ बैठक कर समझाइश दी है। रणनीति तैयार की है। एसपी ने कहा है कि हमने शहर के सभी थानों की पुलिस को अलर्ट पर रखा है। जिले आबादी से लेकर जंगलों तक सर्चिंग की जा रही है। बाहरी इलाकों व एकांत में ढाबों और जहां भोजन मिल सकता है, ऐसे स्थानों को निगरानी में लिया है।

sketch

पुलिस ने दो मोबाइल नंबर जारी किए, सभी गार्डों से जानकारी ली जा रही
एसपी तरुण नायक ने बताया कि इस मामले में पुलिस की एक टीम बनाकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इसमें सभी संदिग्धों को खंगाला जा रहा है। वारदात वाले स्थल से जुडे़ चौराहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है, ताकि आरोपी की पहचान की जा सके। उन्होंने इसके लिए दो मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं। कोई भी व्यक्ति किसी तरह की विपरीत परिस्थिति व संदिग्ध के दिखने पर इन पर तुरंत फोन कर सूचित कर सकता है। ये नंबर 9479997610 एवं 7587600051 दिए गए हैं। यह कंट्रोल रुम के नंबर हैं।

Comments
English summary
Serial Killing: Police engaged in surveillance of watchmen, busy in finding clues of the entire department
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X