मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Panna Tiger Reserve: वनराज तफरी के मूड में थे, नहीं तो सेल्‍फी करने वाले बन जाते शिकार

Google Oneindia News

सागर, 6 अक्टूबर। सेल्फी का जुनून लोगों में पागलपन की हद तक घर करता जा रहा है। हाथ में मोबाइल लेकर खतरनाक लोकेशन पर सेल्फी लेते तो युवाओं को खूब देखा होगा, लेकिन हाल ही में मप्र के पन्ना टाइगर रिजर्व में कोर एरिया से निकली सड़क को पार कर रहे एक टाइगर के साथ सेल्फी के जुनून में युवा यह भी भूल गए कि वे दुनिया के सबसे खतरनाक प्राणी के सामने है। वह तो गनीमत मानिए की वनराज तफरी और मस्ती के मूड में थे, इस कारण इन युवाओं की तरफ देखा तक नहीं, अन्यथा चंद सेकंड में इनकी जान पर बन आती। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग इन युवाओं की बेवकूफी पर खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं।

Recommended Video

टाइगर की सेल्फी के चक्कर में जान का जोखिम
बाघ को खुद के साथ एक फ्रेम में दिखाने मौत को दावत

बाघ को खुद के साथ एक फ्रेम में दिखाने मौत को दावत

सोशल मीडिया पर पन्ना टाइगर रिजर्व का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसमें कुछ युवा जंगली इलाके की एक सड़क पर अपने-अपने मोबाइल निकालकर झाड़ियों की तरफ फोटो उतार रहे थे, कुछ युवक सेल्फी लेने का जतन करते भी नजर आ रहे थे। इनमें एक कार का साउंड सुनाई देता है और ये युवक उसे रुकने का बोलते हुए बताते हैं कि सामने झाड़ियों में दाहिने तरफ टाइगर है। चंद सेकंड बाद दाहिने तरफ से भारी-भरकम टाइगर निकलकर सड़क पार कर दूसरी तरफ जाने लगता है। टाइगर को देख युवक मोबाइल का सेल्फी मोड ऑन कर टाइगर की तरफ बढ़कर सेल्फी लेने का प्रयास करते हैं, ताकि बाघ के साथ उनका चेहरा भी दिख जाए। पीछे एक-दो आवाजे आती हैं, जो उन्हें ऐसा करने से रोकने का प्रयास करती हैं, लेकिन युवक सेल्फी के चक्कर में लोगों की बात अनसुनी कर देते हैं। चंद सेकंड में बाघ सड़क क्रास कर दूसरी तरफ झाड़ियों में गुम हो जाता है।

बाघ भूखा होता या हिंसक हो जाता तो कुछ भी हो सकता था

बाघ भूखा होता या हिंसक हो जाता तो कुछ भी हो सकता था

वीडियो सामने आने के बाद बताया जा रहा है कि बाघ बहुत खुंखार हो सकता था। हालांकि वह भरे पेट होगा और आराम करने के लिए एकांत जगह की तलाश में जा रहा होगा, इस कारण वह चुपचाप रोड क्रास कर दूसरी तरफ चला गया। यदि वह भूखा होता तो युवाओं की जान पर बन आती या झटके में काम तमाम हो जाता। दूसरी तरफ टाइगर रिजर्व के जानकार बताते हैं कि बाघ सामान्य तौर पर इंसानों पर हमला नहीं करता, जब तक उन्हें इंसानों से खतरा महसूस न हो। लेकिन यह तभी तक संभव है, जब तक बाघ को छेड़ा न जाए, उसकी आंखों में आंखे डालकर उसे चुनौती न दी जाए, लेकिन ऐसे खुली सड़क पर बाघ के सामने आकर उसके नजदीक जाकर सेल्फी लेने से वह हिंसक होकर भड़क भी सकता था।

पन्ना-छतरपुर मार्ग पर मनोर-मड़ला रेंज का मामला

पन्ना-छतरपुर मार्ग पर मनोर-मड़ला रेंज का मामला

सड़क पार करते बाघ के साथ सेल्फी लेने का जो वीडिया वायरल हो रहा है वह पन्ना टाइगर रिजर्व के टाइगर कोर एरिया का बताया जा रहा है। यह लोकेशन पीटीआर के अंदर मनोर-मड़ला रेंज की है। पन्ना टाइगर रिजर्व के अंदर से गुजरी यह रोड पूरा घना जंगली इलाका है। यहां लंबे चौड़े इलाके में टाइगर मौजूद हैं। जब-तब बाघ और अन्य जंगली व खुंखार जानवर लोगों को सड़क पार करते या आसपास मिल जाते हैं। बता दें कि पन्ना टाइगर रिजर्व में करीब 76 के आसपास बाघ मौजूद हैं। इनमें से दर्जनों बाघों का मूवमेंट इस इलाके में होता रहता है।

पर्यटकों के लिए खुल चुके हैं पन्ना टाइगर रिजर्व के द़वार

पर्यटकों के लिए खुल चुके हैं पन्ना टाइगर रिजर्व के द़वार

बारिश का सीजन थमने के बाद पन्ना टाइगर रिजर्व के दरवाजे पर्यटकों, सैलानियों और जंगल सफारी करने वालों के लिए खुल चुके हैं। बीते 1 अक्टूबर को पीटीआर सहित मप्र के तमाम टाइगर रिजर्व, अभयारण्य, नेशनल पार्क को सैलानियो के लिए खोल दिया है। बड़ी संख्या में देशभर से आए सैलानी पन्ना टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी और बाघों को नजदीक से निहारने पहुंच रहे हैं।

चमत्कारः नर्मदा में डूबीं बुजुर्ग, दिन-रात लहरों से किया संघर्ष, 18 घंटे बाद जीवित लौट आईं चमत्कारः नर्मदा में डूबीं बुजुर्ग, दिन-रात लहरों से किया संघर्ष, 18 घंटे बाद जीवित लौट आईं

Comments
English summary
In the core area of ​​Panna Tiger Reserve, some youths were seen risking their lives in the obsession of taking selfies with a tiger crossing the road. After reaching very close to the tiger, he was taking selfies and photos from the mobile. On the occasion, some other people present in the car made a video of the stupidity of these youths viral in the interest of selfie. The matter is being told of Manor Mandla range on Panna Chhatarparu Marg.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X