MP Borewell Incident: बैतूल में 400 फीट गहरे बोरवेल में गिरा बच्चा, रेस्क्यू शुरू, 50 फीट की गहराई में फंसा

एमपी के बैतूल जिले में बड़ा हादसा हुआ है। खेत में खेल रहा 6 साल का मासूम बच्चा 400 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया। जिसकी खबर लगते ही मौके पर प्रशासनिक अमला पहुंचा और बच्चे को निकालने रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है। तीन जेसीबी की मदद से पैरलल खुदाई की जा रही है, ताकि तन्मय को बचाया जा सकें। लगभग 55 फीट गहराई में बच्चे के फंसे होने की बात कही जा रही है। उसे ऑक्सीजन की सप्लाई भी की गई है।
Recommended Video

बैतूल के इस गांव में हुआ हादसा
एमपी के बैतूल जिले के मांडवी गांव में घटना हुई है। यहां रहने वाले सुनील दियाबार अपने 6 साल के बच्चे तन्मय को लेकर खेत पहुंचा था। सुनील खेत में कुछ काम करने लगा और उसने बेटे को खेलने के लिए छोड़ दिया। तभी वह खुले पड़े बोरवेल के पास पहुंच गया, जिसमें वह गिर गया। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बच्चे ने खुले बोरवेल में झांकने की कोशिश की, तभी उसका बैलेंस बिगड़ा और वह उसमें गिर गया।

बच्चा नहीं दिखने पर घबराए परिजन
सुनील को खेत में खेलते हुआ उसका बेटा तन्मय जब नहीं दिखा, वह घबरा गया। चारों तरफ उसने नजर दौड़ाई और तेज आवाज लगाईं। तभी कुछ और लोग वहां पहुंच गए। खुले बोरवेल में झांककर देखने पर बच्चे की रोने जैसी आवाज आई, तो घटना का पता चला। इसके बाद फ़ौरन लोगों ने स्थानीय पुलिस को मामले की खबर की।

SDERF की टीम के साथ मौके पर प्रशासनिक अमला
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर SDERF की टीम के साथ अधिकारियों की टीम पहुंची। बोरवेल में गिरे बच्चे को सुरक्षित निकालने तमाम तरह की कोशिशें की जा रही है। बैतूल के अलावा हरदा, होशंगाबाद और भोपाल जिले से भी SDERF टीमें पहुंच गई है।सबसे पहले उसे पाइप के जरिए ऑक्सीजन की सप्लाई दी गई। बताया जा रहा है कि तन्मय लगभग 50 फीट की गहराई में फंसा हैं। उसके रोने की आवाज भी सुनाई दे रही है। तन्मय दूसरी क्लास में पढ़ता है।

30 फीट दूर 3 जेसीबी से खुदाई
बैतूल कलेक्टर अमनवीर सिंह बैस और एसपी भी मौके पर पहुंचे हैं। राहत बचाव के लिए तीन जेसीबी को लगाया गया है। बोरवेल वाली जगह से लगभग तीस फीट दूर जेसीबी मशीनों से खुदाई शुरू की गई। बोरवेल में कैमरे की मदद से बच्चे की स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

6 महीने पहले छतरपुर में हुई थी ऐसी घटना
लगभग 6 महीने पहले जून में मप्र के छतरपुर में भी ऐसी ही घटना हुई थी। 5 साल का दीपेन्द्र भी खेलते हुए खेत में बने बोरवेल में गिरा था। उससे पहले छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में 11 साल का राहुल साहू सूखे बोरवेल में गिर गया था। जिसे 104 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बचाया जा सका था।