मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Mandsaur : चर्चित सर्राफा व्यापारी अनिल सोनी का मर्डर, घर के सामने सीने पर मारी 4 गोलियां

Google Oneindia News

Mandsaur News मंदसौर। मध्य प्रदेश के नामी सर्राफा व्यापारी अनिल सोनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अज्ञात बदमाशों में बुधवार रात को उस समय वारदात को अंजाम दिया, जब सोनी घर में प्रवेश करने के लिए अपनी कार से उतर रहे थे। Mandsaur Murder Case के दूसरे दिन गुरुवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। गमगीन माहौल में दाह संस्कार किया गया।

शव रखकर किया प्रदर्शन

शव रखकर किया प्रदर्शन

इससे पहले परिजनों ने गांधी चौराहे पर शव रखकर प्रदर्शन किया और आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस के उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद परिजन माने। मामले के अनुसार बुधवार रात को डायमंड ज्वैलर्स के संचालक अनिल सोनी रोजाना की तरह कार से चौधरी कॉलोनी स्थित अपने घर आ रहे थे। उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि कोई उनके लिए घात लगाए बैठा है। वे जैसे ही घर में प्रवेश करने के ​लिए कार से उतरे तब बाइक सवार युवकों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और वहां से भाग गए।

गोली गाड़ी के पीछे के शीशे पर भी लगी

गोली गाड़ी के पीछे के शीशे पर भी लगी

चौधरी कॉलोनी में लोगों ने अचानक फायरिंग की आवाज सुनी तो घरों से बाहर आए और देखा कि अपनी कार के पास अनिल सोनी अचेत पड़े हुए थे। उनके ​सीने में चार गोलियां लगी हुई थी और मौके पर खून ही खून बिखरा हुआ था। एक गोली गाड़ी के पीछे के शीशे पर भी लगी हुई थी, जिससे शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पाकर मंंदसौर पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल सहित तमाम पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।

मध्य प्रदेश का मिस्त्री सुमित विश्वकर्मा बना IAS, 53वीं रैंक से पास की UPSC परीक्षा, जानिए सच्चाई क्या है?मध्य प्रदेश का मिस्त्री सुमित विश्वकर्मा बना IAS, 53वीं रैंक से पास की UPSC परीक्षा, जानिए सच्चाई क्या है?

परिजनों ने इन पर जताया शक

परिजनों ने इन पर जताया शक

अनिल सोनी की गोली मारकर हत्या किए जाने की सूचना पर पहुंंची पुलिस को उनके परिजनों ने बताया कि पुरानी रंजिश की वजह से हत्या की गई है। परिजनों ने वारदात को अंजाम दिए जाने के आरोप आजम लाला, बबलू लाला, कयूम लाला और उनके परिजनों पर लगाए ह। सोनी के चचेरे भाई अजय सोनी की मानें तो आरोपियों ने दो साल पहले उनसे फिरौती के रूप में एक करोड़ रुपए मांगे थे। मना करने पर हमले भी किए थे। लाला पठानों ने अजय सोनी की पीठ पर गोली भी मारी थी।

पुलिस कर रही है जांच

पुलिस कर रही है जांच

मंदसौर एसपी विवेक अग्रवाल ने बताया कि मामला किसी रंजिश को लेकर की गई हत्या का है। पुलिस जांच में जुट गई है। अभी मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। मौके से डॉग् स्क्वायड और एफएसएल की टीम ने साक्ष्य उठाए हैं। उम्मीद है कि वारदात को अंजाम ​देने वालों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। पु​लिस ने मृतक के परिजनों से बात की है, उन्होंने कई लोगों पर आरोप लगाए हैं।

3 माह पहले पालिकाध्यक्ष की हत्या

3 माह पहले पालिकाध्यक्ष की हत्या

मंदसौर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। वे बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। बुधवार शाम को सर्राफा व्यापारी अनिल सोनी की हत्या ने एक बार से लोगों के जेहन में मंदसौर पालिकाध्यक्ष प्रहलाद बंधवार हत्याकांड की यादें जिंदा कर दी। तीन माह पहले 17 जनवरी को बदमाशों ने प्रहलाद बंधवार पर भी ताबड़तोड़ कर उनकी हत्या कर दी थी।

English summary
mandsour jeweler anil soni murder firing by unidentified criminals
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X