मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

MP: गायों की सुरक्षा के लिए बनेगा 'गाय मंत्रिमंडल', राज्य सरकार ने लिया फैसला

Google Oneindia News

भोपाल। खबर मध्य प्रदेश से है, यहां राज्य सरकार ने गायों की सुरक्षा के लिए एक 'गाय मंत्रिमंडल' बनाने का निर्णय लिया है। 'गाय मंत्रिमंडल' बनने के बाद गायों के संरक्षण, सुरक्षा और विकास को बल मिलेगा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर बताया कि गौ कैबिनेट की पहली बैठक गोपाष्टमी के दिन 22 नवंबर को दोपहर 12 बजे गौ अभ्यारण सालरिया आगर मालवा में होगी।

Recommended Video

Madhya Pradesh : MP की Shivraj Governmet बनाएगी Cow Cabinet, पांच विभाग होंगे शामिल | वनइंडिया हिंदी
Madhya Pradesh government decides to form a Cow Cabinet for the protection of cows in the state

ये पांच विभाग होंगे शामिल
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार (18 नवंबर) को ट्वीट करते हुए बताया कि, 'प्रदेश में गोधन संरक्षण व संवर्धन के लिए 'गौ कैबिनेट' गठित करने का निर्णय लिया गया है। इसमें पशुपालन, वन, पंचायत व ग्रामीण विकास, राजस्व, गृह और किसान कल्याण विभाग गौ कैबिनेट में शामिल किया है।

गौ-कैबिनेट पर शुरू हुई सियासत
गौ-कैबिनेट के गठन के साथ ही इस पर सियासत शुरू हो गई है। पीसीसी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस पर सवाल खड़े करते हुए शिवराज सरकार को पुराना वायदा भी याद दिलाए है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, '2018 के विधानसभा चुनाव के पूर्व प्रदेश में गौ मंत्रालय बनाने की घोषणा करने वाले शिवराज सिंह अब गोधन संरक्षण और संवर्धन के लिए गौ कैबिनेट बनाने की बात कर रहे हैं। उन्होंने अपनी चुनाव के पूर्व की गयी घोषणा में गौमंत्रालय बनाने के साथ-साथ पूरे प्रदेश में गौ अभ्यारण और गौशालाओं का जाल बिछाने की बात भी कही थी।

पूर्व की घोषणा को भूलकर फिर एक नई घोषणा कर दी
हर घर में छोटी-छोटी गौशाला बनाने की भी बात भी उन्होंने अपनी चुनावी घोषणा में कही थी। अपनी पूर्व की घोषणा को भूलकर शिवराज फिर एक नई घोषणा कर रहे हैं। सभी जानते हैं कि अपनी 15 वर्ष की सरकार में और वर्तमान 8 माह में शिवराज सरकार ने गौ माता के संरक्षण और संवर्धन के लिए कुछ नहीं किया। उल्टा गौमाता के लिए चारे की राशि में कांग्रेस सरकार ने जो बीस रुपए प्रति गाय का प्रावधान किया था, उसे भी कम कर दिया।

कांग्रेस ने किया अपना वादा पूरा
कांग्रेस सरकार ने अपने वचन पत्र में वादा किया था कि हमारी सरकार आने पर हम एक हज़ार गौशालाओं का निर्माण शुरू करायेंगे। हमने अपने वचन को पूरा किया, प्रदेश भर में गौशालाओं का निर्माण व्यापक स्तर पर चालू करवाया। चलो कांग्रेस सरकार के गौ माता के संरक्षण व संवर्धन के लिए किए जा रहे कामों से भाजपा सरकार को थोड़ी सदबुद्धि तो आई और उन्होंने गौमाता की सुध लेने की सोची। लेकिन यदि गौ माता के संरक्षण व संवर्धन के लिए सही मायनों में काम करना है तो कांग्रेस सरकार की तरह ही भाजपा सरकार प्रदेश भर में गौशालाओं का निर्माण शुरू कराये और गौ माता को लेकर अपनी पूर्व की सारी घोषणाओं को पूरा करें तभी सही मायनों में गौमाता का संरक्षण व संवर्धन हो सकेगा।

ये भी पढ़ें:- गोवर्धन पूजा में शामिल होने जजंगिरी ग्राम पहुंचे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, हाथ पर सोंटे की मार झेल निभाई ये रस्मये भी पढ़ें:- गोवर्धन पूजा में शामिल होने जजंगिरी ग्राम पहुंचे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, हाथ पर सोंटे की मार झेल निभाई ये रस्म

Comments
English summary
Madhya Pradesh government decides to form a 'Cow Cabinet' for the protection of cows in the state
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X